Oct 4, 2023
BY: नीलाक्ष सिंहमल्टीनेशनल कंपनी ने IIT BHU के एक छात्र को सालाना 1.68 करोड़ का पैकेज दिया है, यह सुनकर शायद यकीं नो लेकिन यह सच है।
Credit: canva
हाल ही में मल्टीनेशनल कंपनी ने IIT BHU में ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के जरिये योग्य छात्रों का चयन किया था। इस दौरान एक छात्र को 1.68 करोड़ का पैकेज दिया गया।
Credit: canva
सुरक्षा की नजर से उस छात्र का नाम ओपन नहीं किया गया है, लेकिन इस उपलब्धि के बाद IIT BHU के टीचर्स में खुशी की लहर दौड़ गई है।
Credit: canva
जानकारी के अनुसार, यह इंजीनियरिंग स्ट्रीम का छात्र है जो कि बीटेक के अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहा है।
Credit: canva
यह प्लेसमेंट ग्रेजुएट के साथ साथ पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर भी किए गए हैं। बता दें, इस दौराप 192 लोगों को जॉब ऑफर किया गया है।
Credit: canva
इस प्लेसमेंट के दौरान 250 के करीब छात्र-छात्राओं को मल्टीनेशनल कंपनियों ने इंटर्नशिप ऑफर की है। बता दें इंटर्नशिप के लिए भी बड़ी रकम जैसे 4 लाख 50 हजार तक ऑफर हुई है।
Credit: canva
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश के बनारस में है। इसे काशी हिंदू विश्वविद्यालय नाम से भी जाना जाता है।
Credit: canva
आईआईटी बीएचयू संस्थान ने 2019 में अपने 100 वर्ष पूरे कर लिए। बीएचयू में इंजीनियरिंग की शिक्षा 1919 में बनारस इंजीनियरिंग कॉलेज (BENCO) की स्थापना के साथ शुरू हुई थी।
Credit: canva
संसद के एक अधिनियम द्वारा 29 जून 2012 को IT-BHU को IIT (BHU) Varanasi कर दिया गया, जिसके बाद संस्थान ने IIT के मानकों के अनुसार प्रक्रियाओं को बढ़ाया।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स