Oct 4, 2023

BY: नीलाक्ष सिंह

​IIT BHU स्टूडेंट को मिला रिकॉर्ड पैकेज, करोड़ों में होगी कमाई​

विदेशी कंपनी ने दिया ऑफर

मल्टीनेशनल कंपनी ने IIT BHU के एक छात्र को सालाना 1.68 करोड़ का पैकेज दिया है, यह सुनकर शायद यकीं नो लेकिन यह सच है।

Credit: canva

​जीडी और इंटरव्यू के जरिये हुआ सेलेक्शन​

हाल ही में मल्टीनेशनल कंपनी ने IIT BHU में ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के जरिये योग्य छात्रों का चयन किया था। इस दौरान एक छात्र को 1.68 करोड़ का पैकेज दिया गया।

Credit: canva

​कौन है यह छात्र​

सुरक्षा की नजर से उस छात्र का नाम ​ओपन नहीं किया गया है, लेकिन इस उपलब्धि के बाद IIT BHU के टीचर्स में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Credit: canva

​बीटेक स्टूडेंट को 1.68 करोड़ का पैकेज​

जानकारी के अनुसार, यह इंजीनियरिंग स्ट्रीम का छात्र है जो कि बीटेक के अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहा है।

Credit: canva

​192 लोगों को जॉब ऑफर​

यह प्लेसमेंट ग्रेजुएट के साथ साथ पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर भी किए गए हैं। बता दें, इस दौराप 192 लोगों को जॉब ऑफर किया गया है।

Credit: canva

​250 छात्रों को इंटर्नशिप का मौका​

इस प्लेसमेंट के दौरान 250 के करीब छात्र-छात्राओं को मल्टीनेशनल कंपनियों ने इंटर्नशिप ऑफर की है। बता दें इंटर्नशिप के लिए भी बड़ी रकम जैसे 4 लाख 50 हजार तक ऑफर हुई है।

Credit: canva

​यूपी में है आईआईटी बीएचयू​

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश के बनारस में है। इसे काशी हिंदू विश्वविद्यालय नाम से भी जाना जाता है।

Credit: canva

​आईआईटी बीएचयू​

आईआईटी बीएचयू संस्थान ने 2019 में अपने 100 वर्ष पूरे कर लिए। बीएचयू में इंजीनियरिंग की शिक्षा 1919 में बनारस इंजीनियरिंग कॉलेज (BENCO) की स्थापना के साथ शुरू हुई थी।

Credit: canva

​पहले इस नाम से जाना जाता था IIT-BHU​

संसद के एक अधिनियम द्वारा 29 जून 2012 को IT-BHU को IIT (BHU) Varanasi कर दिया गया, जिसके बाद संस्थान ने IIT के मानकों के अनुसार प्रक्रियाओं को बढ़ाया।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कितने पढ़े-लिखे हैं राजनीति में माहिर शिवराज सिंह चौहान, नाम दर्ज है अनोखा रिकॉर्ड

ऐसी और स्टोरीज देखें