दरअसल, इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के पीछे का मुख्य कारण अच्छी सैलरी वाली नौकरी पाना है।
Credit: Canva
85 लाख का पैकेज
ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे संस्थान के बारे में बताएंगे, जहां प्लेसमेंट के जरिए 85 लाख का पैकेज मिलता है।
Credit: Canva
आईआईआईटी नया रायपुर
हम जिस संस्थान की बात करे रहे हैं, उसक नाम अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान नया रायपुर (IIIT-NR) है।
Credit: Canva
राशि बग्गा
बीते साल यहां से बीटेक करने वाली छात्रा राशि बग्गा को 85 लाख रुपये का जॉब पैकेज मिला था।
Credit: LinkedIn
पास करना होगा जेईई मेन्स
आईआईआईटी नया रायपुर में एडमिशन पाने के लिए आपको जेईई मेन्स एग्जाम पास करना होगा।
Credit: Canva
JoSAA काउंसलिंग
फिर इस परीक्षा में सफल कैंडिडेट्स को जोसा (JoSAA) काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। यह राउंड पास करने वाले कैंडिडेट्स को IIIT नया रायपुर में सीट अलॉट की जाएगी।
Credit: Canva
एडमिशन में कोटा
आईआईआईटी नया रायपुर में 35% सीटें जोसा काउंसलिंग और बाकी की 65% सीटें छत्तीसगढ़ और एनटीपीसी कोटे के माध्यम से भरी जारी हैं।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: क्या UPSC वाले क्रैक कर सकते हैं SSC? जानें क्या कहते हैं डॉ. विकास दिव्यकीर्ति