Sep 8, 2023

​तगड़ी होती है IFS की सैलरी, जानें कैसे मिलती है नौकरी​

नीलाक्ष सिंह

​IFS की नौकरी​

IFS की नौकरीIAS या IPS के अलावा आप IFS रैंक​ का भी चुनाव कर सकते हैं। IFS की सैलरी बहुत आ​कर्षक होती है। आइये जानें कैसे बनते हैं आईएफएस व कौन सी देनी होती है परीक्षाIFS Salary full detail about how to become IFS

Credit: canva

​क्या है IFS​

क्या है IFSIFS भारत सरकार के अधीन ग्रुप ए और ग्रुप बी केंद्रीय सेवाओं का राजनयिक और प्रशासनिक प्रभाग है।IFS Salary full detail about how to become IFS

Credit: canva

​IFS कैसे बन सकते हैं?​

IFS कैसे बन सकते हैं?IFS बनने के लिए उम्मीदवारों को UPSC की सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है, इसके बाद उम्मीदवारों को परीक्षा में उनकी रैंक के अनुसार IFS का पद मिलता है।IFS Salary full detail about how to become IFS

Credit: canva

​UPSC कब आयोजित करती है परीक्षा​

UPSC कब आयोजित करती है परीक्षाUPSC हर साल एक बार सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करती है, इसके जरिये IAS, IPS, IFS व IRS जैसे रेंक पर कार्य करने का मौका मिलता है।IFS Salary full detail about how to become IFS

Credit: canva

​विदेश में करना होता है देश का प्रतिनिधित्व​

एक IAS जहां देश में रहकर कार्य करता है वहीं IFS विदेश में जाकर देश का प्रतिनिधित्व करता है।

Credit: canva

​IFS के लिए योग्यता​

IFS के लिए योग्यताIFS के लिए यूपीएससी परीक्षा पास करनी होती है और यूपीएससी की परीक्षा के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके अलावा IFS बनने की भावना अंग्रेजी पर पकड़ भी होनी चाहिए।IFS Salary full detail about how to become IFS

Credit: canva

​IFS का कार्य​

IFS का कार्यIFS देश की एक केंद्रीय और प्रमुख राजनयिक सेवा है। भारतीय विदेश सेवा देश के विदेशी मामलों, सांस्कृतिक संबंधों, व्यापार और समझौतापूर्ण कूटनीति से संबंधित है।IFS Salary full detail about how to become IFS

Credit: canva

​IFS के लिए आयु सीमा​

परीक्षा के उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को छूट का प्रावधान है।

Credit: canva

​IFS की सैलरी​

IFS की सैलरी बहुत आकर्षक होती है, इन्हें शुरुआत में 60000 रुपये (पे लेवल 10) के आसपास दिया जा सकता है। जबकि 5400 रुपये का ग्रेड पे दिया जाता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​अक्षय कुमार से पढ़ाई में आगे हैं ट्विंकल, जानें आरव और नितारा ने किस स्कूल से की पढ़ाई​

ऐसी और स्टोरीज देखें