Jun 6, 2024
अब आप सोचेंगे यह तो आसान है बच्चा भी बता देगा कि यहां 6 आएगा, लेकिन यही इस गेम का चैलेंज है, यहां गारंटीड 6 नहीं आएगा।
Credit: TNN
आपने आईक्यू टेस्ट के बारे में सुना होगा, जिसमें सवाल को कम समय में जल्दी सॉल्व करने की जरूरत होती है, यह भी वैसा एक सवाल है।
Credit: TNN
ज्यादातर आईक्यू टेस्ट ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर आपका दिमाग हिल जाएगा, यानी यह जैसे दिखते हैं वैसे होते नहीं है। इसलिए कुछ अलग तरह से सोचने की कोशिश करें।
Credit: TNN
चित्र में 1 , 2, 3, 4, 5 दिया गया है और आपने अगली डिजिट पूछी जा रही है, कई लोग 6 आंसर सोचेंगे, लेकिन ऐसे लोग जरा दिमाग पर जोर डालें, कि इतना आसान सवाल क्यों पूछा जाएगा।
Credit: TNN
हिंट के तौर पर बता दें, कि आपको चित्र में दिए गए नंबर का सीक्वेल देखकर किसी ऐसी चीज से रिलेट करना है, जिसके बारे में ज्यादातर लोग परिचित हों।
Credit: TNN
उम्मीद है सवाल का जवाब आसान हो गया होगा, यदि ऐसा नहीं है, तो क्यों न आंसर देखने से पहले किसी से पूछ कर उनका आंसर भी जान लिया जाए।
Credit: TNN
माना जाता है IQ को सॉल्व करने से मेमोरी अच्छी होती है, और यह मानसिक तौर पर भी आपको रिलैक्स दे सकता है, ऐसे में आप जरूर ट्राई करें।
Credit: TNN
नहीं समझ आया आंसर, तो अगले पेज पर आंसर देखें। बता दें, इस तरह के टेस्ट से आपको अपनी स्ट्रेंथ पहचानने का मौका मिलता है।
Credit: TNN
'R', चौंक गए असल में जब कहा गया कि यहां 6 नहीं आएगा, तो आपको समझ जाना था कि इसे कहीं और से रिलेट करने की जरूरत है। 1 , 2, 3, 4, 5, R यह गाड़ी में गेयर का सिस्टम होता है।
Credit: TNN
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स