चाणक्य जैसा दिमाग है तो बताइए मिसिंग नंबर, गारंटीड 6 नहीं आएगा

Neelaksh Singh

Jun 6, 2024

6 नहीं तो क्या

अब आप सोचेंगे यह तो आसान है बच्चा भी बता देगा कि यहां 6 आएगा, लेकिन यही इस गेम का चैलेंज है, यहां गारंटीड 6 नहीं आएगा।

Credit: TNN

जल्द देना होगा आंसर

आपने आईक्यू टेस्ट के बारे में सुना होगा, जिसमें सवाल को कम समय में जल्दी सॉल्व करने की जरूरत होती है, यह भी वैसा एक सवाल है।

Credit: TNN

आईक्यू टेस्ट

ज्यादातर आईक्यू टेस्ट ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर आपका दिमाग हिल जाएगा, यानी यह जैसे दिखते हैं वैसे होते नहीं है। इसलिए कुछ अलग तरह से सोचने की कोशिश करें।

Credit: TNN

6 नहीं आएगा

चित्र में 1 , 2, 3, 4, 5 दिया गया है और आपने अगली डिजिट पूछी जा रही है, कई लोग 6 आंसर सोचेंगे, लेकिन ऐसे लोग जरा दिमाग पर जोर डालें, कि इतना आसान सवाल क्यों पूछा जाएगा।

Credit: TNN

हिंट

हिंट के तौर पर बता दें, कि आपको चित्र में दिए गए नंबर का सीक्वेल देखकर किसी ऐसी चीज से रिलेट करना है, जिसके बारे में ज्यादातर लोग परिचित हों।

Credit: TNN

किसी से मदद लेकर देखें

उम्मीद है सवाल का जवाब आसान हो गया होगा, यदि ऐसा नहीं है, तो क्यों न आंसर देखने से पहले किसी से पूछ कर उनका आंसर भी जान लिया जाए।

Credit: TNN

मेमोरी होती है शार्प

माना जाता है IQ को सॉल्व करने से मेमोरी अच्छी होती है, और यह मानसिक तौर पर भी आपको रिलैक्स दे सकता है, ऐसे में आप जरूर ट्राई करें।

Credit: TNN

स्ट्रेंथ पहचानने का मौका

नहीं समझ आया आंसर, तो अगले पेज पर आंसर देखें। बता दें, इस तरह के टेस्ट से आपको अपनी स्ट्रेंथ पहचानने का मौका​ मिलता है।

Credit: TNN

यह बनेगा जवाब

'R', चौंक गए असल में जब कहा गया कि यहां 6 नहीं आएगा, तो आपको समझ जाना था कि इसे कहीं और से रिलेट करने की जरूरत है। 1 , 2, 3, 4, 5, R यह गाड़ी में गेयर का सिस्टम होता है।

Credit: TNN

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: IIT, NIT नहीं इस कॉलेज से की पढ़कर एयरफोर्स में अफसर बने अनुभव, AFCAT में पाई 2nd रैंक

ऐसी और स्टोरीज देखें