Apr 1, 2024
इस ब्रेन के लिए ज्यादा वक्त नहीं लेना है, क्योंकि इसे पूरा करने का चैलेंज टाइम सिर्फ 10 सेकेंड रखा गया है।
Credit: social-media
चित्र में 3 डायग्राम में से पहलाा देखें उसके सामने 9 लिखा है। अगर आपने यह सोच लिया कि 9 क्यों लिखा है तो सवाल का जवाब भी निकल आएगा।
Credit: social-media
चित्र में दूसरा डायग्राम देखें केवल 1 लिखा है, अब बताइए ऐसी क्या चीज है जो यहां केवल है, इससे पिछले वाले में 9 थी।
Credit: social-media
अगर आप स्कॉयर काउंट करने वाले हैं, तो इससे आंसर नहीं आएगा, क्योंकि पहले व तीसरे चित्र में स्कॉयर दिख जाएगा, लेकिन दूसरे चित्र में स्कॉयर पहीं हैं।
Credit: social-media
अक्सर इंटरनेट पर इस तरह की ब्रेन पिक्चर पजल को पसंद किया जाता है, क्योंकि इन्हें सॉल्व करने की कोई उम्र सीमा नहीं है।
Credit: social-media
बच्चे से लेकर बड़े तक इन्हें सॉल्व करने की कोशिश कर सकते हैं। कई बार तो बच्चे ही जल्दी आंसर दे देते हैं।
Credit: social-media
फिलहाल इसमें कोई शक नहीं, कि इस तरह के मजेदार ब्रेन गेम को ट्राई करने से दिमाग सक्रिय होता है, और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स में भी इजाफा होता है।
Credit: social-media
अगर आप अभी तक चैलेंज पूरा नहीं कर पाए? तो अगले पेज पर आंसर देखें और इसे लाइक करना न भूलें।
Credit: social-media
4, यहां पहले चित्र में 9 कट हैं, दूसरे में 1 कट है, और तीसरे में चार कट हैं यानी लाइन के उपर लाइन आ रही है।
Credit: social-media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स