नौकरी के लिए देने जा रहे हैं इंटरव्यू तो HR से जरूर पूछें ये 5 सवाल

Kuldeep Raghav

Jul 16, 2024

नौकरी के लिए इंटरव्यू

नौकरी पाने के लिए आपको इंटरव्यू के सत्र से गुजरना होता है।

Credit: Pixabay/Canva

Muharram School Holiday

इंटरव्यू में क्या खास

इंटरव्यू में एम्प्लॉयर सामने वाले कैंडिडेट की क्षमताओं का आंकलन करता है।

Credit: Pixabay/Canva

एम्प्लॉयर से पूछें सवाल

आपको बता दें कि इंटरव्यू में कैंडिडेट को केवल सवालों के जवाब ही नहीं देने चाहिए, बल्कि एम्प्लॉयर से भी सवाल करने चाहिए।

Credit: Pixabay/Canva

काम का मोड कैसा

इंटरव्यूअर से वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी के बारे में सवाल पूछा जाना चाहिए कि आपके यहां काम किस मोड में होता है।

Credit: Pixabay/Canva

ग्रोथ के बारे में सवाल

इंटरव्यू देते समय कंपनी की परफॉर्मेंस और ग्रोथ रिपोर्ट के बारे में सवाल पूछ सकते हैं।

Credit: Pixabay/Canva

परफॉर्मेंस रिव्यू कैसे करते हैं

अपने साक्षात्कार में इस बात को पूछना जरूरी है कि कंपनी में परफॉर्मेंस रिव्यू कैसे करते हैं।

Credit: Pixabay/Canva

काम के बारे में बात

जिस नौकरी के लिए इंटरव्यू दे रहे हैं उसकी जिम्मेदारियों के बारे में जरूर पूछें।

Credit: Pixabay/Canva

पूछने लायक बातें

वर्क शिफ्ट, डेली वर्क रिपोर्ट, वीक ऑफ, छुट्टियों के बारे में खुलकर बात करें ।

Credit: Pixabay/Canva

कंपनी की विशिष्टताएं पूछें

इंटरव्यू में एम्प्लॉयर्स से कंपनी की विशिष्टताओं के बारे में जरूर बात करें।

Credit: Pixabay/Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: UPSC की फ्री कोचिंग का मौका, अब पूरा होगा IAS-IPS बनने का सपना

ऐसी और स्टोरीज देखें