तीन अक्षर का मेरा नाम पहला कटे तो राम राम, दूजा कटे तो फल का नाम

नीलाक्ष सिंह

Feb 29, 2024

हाई आइक्यू वालों के लिए सवाल

पूरा सवाल है - तीन अक्षर का मेरा नाम, पहला कटे तो राम-राम, दूजा कटे तो फल का नाम, तीजा कटे तो काटने का नाम

Credit: canva

35 बार फेल, फिर ऐसे बनें

पहला हिंट

सवाल का जवाब सोचने के लिए कई सारे हिंट दिए गए हैं, पहला हिंट यह तीन अक्षर का है। और बहुत ही कॉमन शब्द है, जो हर व्यक्ति आए दिन बोलता रहता है।

Credit: canva

March School Holiday List 2024

दूसरा हिंट

दूसरा हिंट, तीन अक्षर में से यदि पहला अक्षर हटा दिया जाए तो राम बनता है।

Credit: canva

तीसरा हिंट

तीसरा हिंट, तीन अक्षर में से यदि दूसरा अक्षर हटा दिया जाए तो फल का नाम बनता है।

Credit: canva

चौथा हिंट

चौथा हिंट, तीन अक्षर में से यदि तीसरा अक्षर हटा दिया जाए तो यह काटने का काम आता है।

Credit: canva

66 प्रतिशत जवाब आपके सामने

अब इतने सारे हिंट से सॉल्व करना बहुत कठिन तो नहीं है, खासकर दूसरा हिंट देखने के बाद 66 प्रतिशत जवाब तो मिल जाएगा।

Credit: canva

दूसरे हिंट पर करें गौर

दूसरा हिंट कह रहा है कि यदि तीन अक्षर में से पहला अक्षर हटा दें, तो राम बनता है यानी राम से पहले आने वाले अक्षर को पहचानना है।

Credit: canva

आसान था सवाल?

यदि नहीं ढूंढ पाए जवाब, तो यहां आंसर देखिए। आप भी कहेंगे कितना आसान था यह सवाल

Credit: canva

जवाब

आराम

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 10वीं पास के लिए पुलिस की नौकरी,3734 पदों पर हो रही भर्ती

ऐसी और स्टोरीज देखें