Feb 29, 2024
पूरा सवाल है - तीन अक्षर का मेरा नाम, पहला कटे तो राम-राम, दूजा कटे तो फल का नाम, तीजा कटे तो काटने का नाम
Credit: canva
सवाल का जवाब सोचने के लिए कई सारे हिंट दिए गए हैं, पहला हिंट यह तीन अक्षर का है। और बहुत ही कॉमन शब्द है, जो हर व्यक्ति आए दिन बोलता रहता है।
Credit: canva
दूसरा हिंट, तीन अक्षर में से यदि पहला अक्षर हटा दिया जाए तो राम बनता है।
Credit: canva
तीसरा हिंट, तीन अक्षर में से यदि दूसरा अक्षर हटा दिया जाए तो फल का नाम बनता है।
Credit: canva
चौथा हिंट, तीन अक्षर में से यदि तीसरा अक्षर हटा दिया जाए तो यह काटने का काम आता है।
Credit: canva
अब इतने सारे हिंट से सॉल्व करना बहुत कठिन तो नहीं है, खासकर दूसरा हिंट देखने के बाद 66 प्रतिशत जवाब तो मिल जाएगा।
Credit: canva
दूसरा हिंट कह रहा है कि यदि तीन अक्षर में से पहला अक्षर हटा दें, तो राम बनता है यानी राम से पहले आने वाले अक्षर को पहचानना है।
Credit: canva
यदि नहीं ढूंढ पाए जवाब, तो यहां आंसर देखिए। आप भी कहेंगे कितना आसान था यह सवाल
Credit: canva
आराम
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स