3 बकरी 3 दिन में 3 लीटर दूध देगी, तो 6 बकरी 6 दिन में कितना देगी

नीलाक्ष सिंह

Jan 11, 2024

मैथ्स का सवाल

अच्छे अच्छे इस सवाल में फस रहे हैं, और सारा दिमाग लगाने के बाद भी आंसर तक नहीं पहुंच पा रहे ​हैं।

Credit: canva

ट्रिकी सवाल

सवाल का जवाब आखिरी पेज पर है, लेकिन क्या आप उससे पहले खुद सॉल्व करना चाहेंगे?

Credit: canva

मैथ्स के धुरंधर के लिए सवाल

मैथ्स के धुरंधर भी इस सवाल को सॉल्व करने के लिए मशक्कत करते हैं, लेकिन हम आपको आसान ट्रिक से बताते हैं।

Credit: canva

सवाल के पहले भाग का हल

3 बकरी 3 दिन में अगर 3 लीटर दूध देती है, यानी यही 3 बकरी मिलकर 1 दिन में केवल 1 लीटर दूध देती होगी।

Credit: canva

आंसर एक तिहाई

3 बकरी मिलकर 1 दिन में 1 लीटर दूध देती है, इस हिसाब से 1 बकरी दिन में 1 लीटर का एक तिहाई दूध देती होगी यानी 1/3

Credit: canva

सवाल का दूसरा

अब सवाल में आगे था कि 6 बकरी 6 दिन में कितने लीटर दूध देती है, तो इसका भी हल देख लीजिए।

Credit: canva

सवाल के दूसरे भाग का हल

6 बकरी 6 दिन में 6 लीटर दूध देती है, यानी यही 6 बकरी मिलकर 1 दिन में केवल 1 लीटर दूध देती होगी।

Credit: canva

इसका आंसर भी एक तिहाई

6 बकरी मिलकर 1 दिन में 1 लीटर दूध देती है, इस हिसाब से 1 बकरी दिन में 1 लीटर का एक तिहाई दूध देती होगी यानी 1/3

Credit: canva

फाइनल आंसर

चूंकि 6 दिन का हिसाब ​निकालना है तो 1/3 को 6 से गुना कर दीजिए, आंसर आएगा 2 लीटर।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दाढ़ी मूंछ सब जम जाता है, जानें कहां है भारत की सबसे ठंडी जगह

ऐसी और स्टोरीज देखें