IAS टीना या रिया, जानें UPSC में किसके आए थे ज्यादा मार्क्स

Kuldeep Raghav

Jun 11, 2024

टीना डाबी और रिया डाबी

देश के सबसे चर्चित आईएएस अधिकारियों की लिस्ट में टीना डाबी और उनकी बहन रिया डाबी का नाम शामिल है।

Credit: Instagram

2015 की टॉपर टीना

आईएएस टीना डाबी साल 2015 की यूपीएससी टॉपर हैं।

Credit: Instagram

रिया डाबी की रैंक

Credit: Instagram

किसके नंबर ज्यादा

जानें दोनों में से किसके यूपीएससी में ज्यादा मार्क्स आए थे।

Credit: Instagram

टीना के नंबर

2015 बैच की टॉपर रहीं आईएएस टीना डाबी ने 2025 अंकों में से 1063 मार्क्स यानी 52.49 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।

Credit: Instagram

रिया के नंबर

रिया डाबी ने 1021 नंबर पाकर कुल 83.67 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए थे।

Credit: Instagram

​टीना डाबी का कैडर

टीना डाबी को आईएएस बनने के बाद राजस्थान कैडर आवंटित हुआ था।

Credit: Instagram

रिया डाबी का कैडर

अपनी बहन की तरह रिया डाबी को भी राजस्थान कैडर अलॉट हुआ।

Credit: Instagram

युवाओं की प्रेरणा

टीना डाबी और रिया डाबी, लाखों युवाओं की प्रेरणा हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सारा दिन दिमाग लगा लीजिए, तब भी नहीं बता पाएंगे लड़की का पूरा नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें