IAS टीना डाबी ने बेटे को दिया जन्म, जानें कौन हैं उनके पति और क्या करते हैं वो

कुलदीप राघव

Sep 16, 2023

मां बनीं टीना डाबी

आईएएस टीना डाबी मां बन चुकी हैं। उन्होंने जयपुर के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है।

Credit: Instagram

Whatsapp New Feature

शुक्रवार को दिया जन्म

राजस्थान कैडर की आईएएस टीना डाबी ने शुक्रवार को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया।

Credit: Instagram

अप्रैल 2022 में की थी शादी

टीना डाबी ने अप्रैल 2022 में प्रदीप गावंडे नाम के शख्स से दूसरी शादी की थी।

Credit: Instagram

कौन हैं प्रदीप

प्रदीप गावंडे का जन्म 9 दिसंबर 1980 में महाराष्ट्र में हुआ था। उनका जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम केशवराव गावंडे और माता का नाम सत्यभामा गावंडे है।

Credit: Instagram

आईएएस अधिकारी हैं प्रदीप

उन्होंने आईएएस क्लियर करने से पहले MBBS की डिग्री को भी हासिल किया है। प्रदीप गावंडे की उम्र 42 वर्ष है। वैसे पेशे से ये एक डॉक्टर है। इनकी डॉक्टर की पढ़ाई सरकारी मेडिकल कॉलेज, औरंगाबाद, में पूरी हुई।

Credit: Instagram

13 साल छोटी हैं टीना

प्रदीप मूल रुप से महाराष्ट्र के लातूर जिले के रहने वाले हैं और टीना से 13 साल बड़े हैं।

Credit: Instagram

टीना रहीं टॉपर

टीना डाबी 2015 में यूपीएएसी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में टॉपर रही थीं।

Credit: Instagram

टीना की पहली शादी

प्रदीप से पहले टीना डाबी ने अपने बैच के सेकंड टॉपर अतहर आमिर को हमसफर चुना था।

Credit: Instagram

टीना डाबी का तलाक

साल 2018 में टीना ने अतहर आमिर से शादी की और साल 2020 में दोनों अलग हो गए। 2021 में कोर्ट से दोनों का तलाक़ हो गया।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: देश के ये पॉपुलर कॉलेज हैं हिट फिल्म की गारंटी, देखें कहां शूट हुई कौन सी मूवी

ऐसी और स्टोरीज देखें