किसान पिता का बेटी ने बढ़ाया मान, बिना कोचिंग UPSC में 23वीं रैंक लाकर बनी IAS

कुलदीप राघव

Sep 25, 2023

लॉ स्टूडेंट बनी आईएएस

सक्सेस स्टोरी सीरीज में आज हम एक किसान की बेटी जो कि एक लॉ स्टूडेंट थी, उसके आईएएस अधिकारी बनने का संघर्ष भरे सफर से आपको रूबरू कराएंगे।

Credit: Instagram

IAS Success Story

कहां हुआ जन्म

तपस्या परिहार का जन्म 22 नवंबर, 1992 को मूल रूप से मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के जोवा गांव में हुआ था।

Credit: BCCL

तपस्या परिहार एजुकेशन

तपस्या ने अपनी स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय से पूरी की। इसके बाद उन्होंने इंडियन लॉ सोसायटी के लॉ कॉलेज, पुणे से कानून की पढ़ाई की।

Credit: Instagram

वकालत के बाद यूपीएससी

वकालत की पढ़ाई पूरी करने के बाद तपस्या परिहार ने यूपीएससी की परीक्षा देने का फैसला किया।

Credit: Instagram

पिता हैं किसान

तपस्या परिहार के पिता विश्वास परिहार किसान हैं और मां ज्योति परिहार सरपंच हैं। तपस्या ने आईएएस बनकर पिता का नाम रोशन कर दिया।

Credit: Instagram

पहले प्रयास में असफल

तपस्या परिहार को यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के पहले प्रयास में प्रीलिम्स में भी सफलता नहीं मिली।

Credit: Instagram

दूसरी बार में 23वीं रैंक

दूसरे प्रयास में तपस्या परिहार ने रिवीजन पर फोकस बढ़ाया और​ मॉक टेस्ट ) और आंसर राइटिंग की खूब प्रैक्टिस की। इसके बल पर उन्हें 2017 की यूपीएससी परीक्षा में 23वीं रैंक हासिल हुई।

Credit: Instagram

आईएफएस हैं पति

2021 में तपस्या परिहार ने आईएफएस अधिकारी गर्वित गंगवार से शादी की है। तपस्या और गर्वित की शादी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

Credit: Instagram

कन्यादान पर आपत्ति

अपनी शादी के दौरान कन्यादान की रस्म पर आपत्ति जताकर तपस्या परिहार चर्चा में आई थीं।

Credit: Instagram

बेटी नहीं है दान की वस्तु

अपनी शादी के दौरान जब कन्यादान की रस्म निभाने की बात आई थी तो तपस्या ने मना करते हुए अपने पिता से कहा कि वह कोई दान करने की चीज नहीं बल्कि उनकी बेटी हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या होता है NAVY का फुल फॉर्म, धुरंधर भी नहीं दे पाए जवाब

ऐसी और स्टोरीज देखें