Jun 11, 2023

तीसरे अटेम्प्ट में ऐसे पास की यूपीएससी परीक्षा

नीलाक्ष सिंह

​अविनाश कुमार​

अविनाश कुमार ने तीसरे प्रयास में UPSC परीक्षा में सफलता पाई, और IAS अधिकारी बन अपना सपना पूरा किया।​

Credit: instagram

​सबसे कठिन परीक्षा​

इसमें कोई संदेह नहीं कि यूपीएससी की तैयारी में ढेर सारी मेहनत भी सफलता की गारंटी नहीं लाता, शायद इसीलिए यूपीएससी को भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानते हैं।

Credit: instagram

​छोड़ी नौकरी​

बात करते हैं अविनाश कुमार की, जिन्होंने यूपीएससी क्रैक करने व IAS बनने के लिए अपनी शानदार नौकरी छोड़ दी और डटकर पढ़ाई की, उनकी लगन आज दुनिया के सामने है।

Credit: instagram

​दो बार हुए फेल​

IAS Avinash Kumar ने इससे पहले दो बार प्रीलिम्स ट्राई किया था, लेकिन वे दोनों बार असफल रहे, लेकिन तीसरे प्रयास में 17वीं रैंक के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की।

Credit: instagram

​बिहार से है ताल्लुक​

अविनाश कुमार बिहार से हैं, फारबिसगंज के सरस्वती विद्या मंदिर से 10वीं की इसके बाद चिन्मय विद्यालय से 12वीं की पढ़ाई व ग्रेजुएशन के लिए कोलकाता चले गए।

Credit: instagram

​इंजीनियर से आईएएस तक​

ग्रेजुएशन में अविनाश कुमार ने इंजीनियरिंग की, इसके बाद उन्हें पश्चिम बंगाल में ही नौकरी मिल गई, लेकिन मन ही मन IAS अधिकारी के सपने को भी जिंदा रखा।

Credit: instagram

​फोकस के लिए छोड़ी नौकरी​

कुछ समय बाद उन्होंने नौकरी छोड़ कर केवल यूपीएससी की पढ़ाई पर फोकस किया। खास बात​ यह रही कि वे दोनों बार प्री नहीं निकाल पाए, लेकिन तीसरी बार में उन्होंने सारे राउंड क्लियर कर दिए।

Credit: instagram

​कमियों पर किया काम​

IAS Avinash Kumar ने दो बार फेल होने पर केवल अपनी कमियों को पहचान कर उन पर काम किया। यही कारण है कि उन्होंने तीसरी बार में सफलता हासिल की।

Credit: instagram

​साधारण है परिवार​

IAS Avinash Kumar एक साधारण परिवार से से हैं, उनके पिता एक किसान हैं जबकि माता गृहणी हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​एक साथ एक ही समय पर ऐसे लें दो डिग्री​

ऐसी और स्टोरीज देखें