पिता इंजीनियर और मां टीचर, 23 की उम्र में बेटी UPSC में 5वीं रैंक लाकर बनी IAS

कुलदीप राघव

Jun 17, 2023

2018 में दिया UPSC

आईएएस अधिकारी सृष्टि देशमुख ने 2018 में उन्होंने अपना पहला UPSC एग्जाम दिया था।​

Credit: Social-Media

पहले प्रयास में टॉपर

23 साल की उम्र में उन्होंने पहले ही प्रयास में पांचवी रैंक प्राप्त कर इतिहास रच दिया। महिलाओं में उनका पहला स्थान था।

Credit: Social-Media

IAS वीर प्रताप के संघर्ष की कहानी

मध्य प्रदेश से ताल्लुक

सृष्टि जयंत देशमुख का जन्म 18 मार्च 1955 को कस्तूरबा नगर भोपाल मध्य प्रदेश में हुआ था!

Credit: Social-Media

ऐसा है परिवार

उनके पिता जयंत देशमुख पेशे से इंजीनियर हैं और मां सुनीता देशमुख है प्राइमरी शिक्षिका है।

Credit: Social-Media

इंजीनियर हैं सृष्टि

सृष्टि ने केमिकल इंजीनियर में बीटेक की डिग्री प्राप्त करने के बाद उन्होंने आईएएस एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी।

Credit: Social-Media

आईएएस हैं पति

सृष्टि जयंत देशमुख के पति का नाम नागार्जुन गौड़ा है जोकि पेशे से आईएएस अधिकारी हैं।

Credit: Social-Media

ऐसे हुई मुलाकात

उनके पति मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले हैं। दोनों की मुलाकात आईएएस प्रशिक्षण के दौरान हुई।

Credit: Social-Media

UPSC मार्क्स

सृष्टि देशमुख को यूपीएससी एग्जाम में कुल मिलाकर 1068 अंक प्राप्त हुए थे।

Credit: Social-Media

वर्तमान में हैं एसडीएम

वर्तमान में सृष्टि देशमुख मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में बतौर SDM तैनात हैं।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज, साख में IIT दिल्ली से नहीं कम​

ऐसी और स्टोरीज देखें