Aug 8, 2023

IAS Srushti Deshmukh से जानें फर्स्ट अटेम्प्ट में रैंक होल्डर बनाने के मंत्र, मिलेगी सफलता

रितु राज

सृष्टि जयंत देशमुख

सृष्टि जयंत देशमुख का जन्म 28 मार्च 1996 को भोपाल में हुआ था। वह पढ़ाई-लिखाई में शुरू से काफी होशियार थीं।

Credit: Instagram

स्कूली शिक्षा

सृष्टि देशमुख ने भोपाल के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की है। उन्होंने 10वीं में 10 सीजीपीए और 12वीं में 93 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए थे।

Credit: Instagram

ताजा खबर

ग्रेजुएशन

इसके बाद सृष्टि ने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी और उसके साथ ही सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी थी।

Credit: Instagram

5वीं रैंक

सृष्टि ने 2018 की यूपीएससी परीक्षा में 5वीं रैंक हासिल कर इतिहास रच दिया था। वह अपने बैच की फीमेल टॉपर थीं।

Credit: Instagram

मोटिवेशन

सृष्टि का मानना है कि इस बात का आपके मोटिवेशन और तैयारी पर बड़ा असर पड़ता है कि आप किन लोगों से घिरे रहते हैं।

Credit: Instagram

निगिटेव लोगों से दूरी

सृष्टि कहती हैं कि निगिटेव लोगों से दूर न हों, उन्हें अपने जीवन से ही हटा दें। ये एनर्जी सकर्स होते हैं जो आपको कदम-कदम पर रोकने का प्रयास करते हैं।

Credit: Instagram

सोशल मीडिया से दूरी

सृष्टि फिजिकल और मेंटल फिटनेस को सफलता के लिये बहुत आवश्यक मानती हैं। उन्होंने खुद का ध्यान भटकने से बचाने के लिये तैयारी की शुरुआत करने से पहले ही सोशल मीडिया एकाउंट्स डिलीट कर दिये थे।

Credit: Instagram

सृष्टि ने दिए ये टिप्स

सृष्टि कहती हैं सिविल सर्विसेस की तैयारी में कंसिसटेंसी और फेथ बहुत जरूरी है। ऐसा न करें कि एक दिन सात-आठ घंटे पढ़ लिया फिर अगले दिन दो घंटे पढ़ा या स्किप कर दिया। कंसिसटेंसी बनाए रखें।

Credit: Instagram

पहले मौके को मानें आखिरी

सृष्टि कहती हैं कि अपने मन को यह समझा दें कि मेरा पहला अटेम्पट ही आखिरी है। अब आगे मौका नहीं मिलेगा। ऐसा सोच कर तैयारी करने से जल्दी सफलता मिल सकती है।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: देश के नामी स्कूल से पढ़ी हैं Kumar Vishwas की बेटी अग्रता, जानें कितनी है फीस

Find out More