Apr 15, 2025

By: Ankita Pandey

​कितनी पढ़ी लिखी हैं IAS सृष्टि देशमुख, जानें 10वीं 12वीं में कितने थे नंबर ​

​​प्रेरणादायक कहानी​



​यूपीएससी परीक्षा देने वाले देश के अधिकांश युवाओं की कहानी बेहद प्रेरणादायक होती है।


Credit: Instagram

​​IAS सृष्टि जयंत देशमुख ​



​ऐसी ही एक कहानी IAS सृष्टि जयंत देशमुख की भी है, जिन्होने सिविल सेवा परीक्षा के पहले ही अटेम्प्ट में सफलता हासिल कर ली थी।



Credit: Instagram

​​​इस स्कूल से हुई पढ़ाई​




​मूल रूप से मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली सृष्टि ने कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल बीएचईएल से पढ़ाई की है।



Credit: Instagram

​​10वीं व 12वीं के नंबर​



​सृष्टि हमेशा से पढ़ाई में तेज थीं। उन्हें 10वीं में 8 CGPA और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 93.4 फीसदी नंबर आए थे।


Credit: Instagram

You may also like

एयरप्लेन लाइन की सबसे खतरनाक नौकरी, लेकि...
UP के किस जिले में है सबसे ज्यादा तहसील,...

​​इंजीनियरिंग की पढ़ाई​




​स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने भोपाल के ही लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया।


Credit: Instagram

​​यूपीएससी एग्जाम की तैयारी​



​इंजीनियरिंग के तीसरे साल में ही सृष्टि ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी।


Credit: Instagram

​​पहले अटेम्प्ट में किया टॉप​




​सृष्टि ने साल 2018 में यूपीएससी एग्जाम के पहले अटेम्प्ट में ही 5वी रैंक के साथ टॉप किया था।


Credit: Instagram

​​सोशल मीडिया से दूरी ​



​सृष्टि ने पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। वह हर रोज करीब 6 से 7 घंटे पढ़ाई किया करती थीं।


Credit: Instagram

​​​म्यूजिक का शौक​



​बता दें कि यूपीएससी टॉपर सृष्टि को म्यूजिक का काफी शौक है। वह हर दिन योग और ध्यान भी करती हैं।


Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एयरप्लेन लाइन की सबसे खतरनाक नौकरी, लेकिन जबरदस्त है सैलरी

ऐसी और स्टोरीज देखें