UPSC में क्या था स्मिता सभरवाल का सब्जेक्ट, किस विषय ने बनीं IAS टॉपर

कुलदीप राघव

Dec 13, 2023

​चर्चित आईएएस​

19 जून 1977 में दार्जिलिंग में जन्मीं स्मिता सभरवाल देश की सबसे चर्चित आईएएस हैं।

Credit: Instagram

CBSE Datesheet 2024

​पिता थे कर्नल ​

स्मिता सभरवाल के पिता प्रणब दास एक फौजी थे। इंडियन आर्मी (Indian Army) में वह कर्नल के पद से रिटायर हुए।

Credit: Instagram

​12वीं की टॉपर ​

12वीं में ISC बोर्ड से पढ़ने वाली स्मिता सभरवाल ने टॉप भी किया। यहीं, उनके पिता ने उन्हें UPSC में जाने के लिए प्रेरित किया।

Credit: Instagram

​कॉमर्स ग्रेजुएट​

स्मिता ने कॉमर्स में ग्रेजुशन किया और फिर सिविल सर्विस की तैयारी की!

Credit: Instagram

You may also like

​भारत की सबसे गहरी नदी, नाम बता दिया तो ...
इंग्लिश में B कब साइलेंट होता है, आसान उ...

​पहली बार में हुईं असफल​

स्मिता ने जब पहली बार UPSC की परीक्षा दी तो प्रीलिम्स एग्जाम भी क्लियर नहीं कर पाईं।

Credit: Instagram

​दूसरी बार में चौथी रैंक​

स्मिता साल 2000 में जब दूसरी बार परीक्षा में बैठीं तो उन्होंने चौथी रैंक लाकर टॉप रैंक में जगह बना ली!

Credit: Instagram

​सबसे कम उम्र की आईएएस​

स्मिता यूपीएससी का पेपर पास करने वाली सबसे कम उम्र की स्टूडेंट बनीं।

Credit: Instagram

​इन विषयों को चुना ​

यूपीएससी एग्जाम में उन्होंने मानव विज्ञान और लोक प्रशासन को ऑप्शनल सब्जेक्ट के रुप में चुना!

Credit: Instagram

​रोज 6 घंटे की पढ़ाई​

वह बताती हैं कि एग्जाम की तैयारी के समय वह हर रोज 6 घंटे की पढ़ाई करती थीं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​भारत की सबसे गहरी नदी, नाम बता दिया तो कहलाएंगे टॉपर​

ऐसी और स्टोरीज देखें