UPSC में क्या था स्मिता सभरवाल का सब्जेक्ट, किस विषय ने बनीं IAS टॉपर

कुलदीप राघव

Dec 13, 2023

चर्चित आईएएस

19 जून 1977 में दार्जिलिंग में जन्मीं स्मिता सभरवाल देश की सबसे चर्चित आईएएस हैं।

Credit: Instagram

CBSE Datesheet 2024

पिता थे कर्नल

स्मिता सभरवाल के पिता प्रणब दास एक फौजी थे। इंडियन आर्मी (Indian Army) में वह कर्नल के पद से रिटायर हुए।

Credit: Instagram

12वीं की टॉपर

12वीं में ISC बोर्ड से पढ़ने वाली स्मिता सभरवाल ने टॉप भी किया। यहीं, उनके पिता ने उन्हें UPSC में जाने के लिए प्रेरित किया।

Credit: Instagram

कॉमर्स ग्रेजुएट

स्मिता ने कॉमर्स में ग्रेजुशन किया और फिर सिविल सर्विस की तैयारी की!

Credit: Instagram

पहली बार में हुईं असफल

स्मिता ने जब पहली बार UPSC की परीक्षा दी तो प्रीलिम्स एग्जाम भी क्लियर नहीं कर पाईं।

Credit: Instagram

दूसरी बार में चौथी रैंक

स्मिता साल 2000 में जब दूसरी बार परीक्षा में बैठीं तो उन्होंने चौथी रैंक लाकर टॉप रैंक में जगह बना ली!

Credit: Instagram

सबसे कम उम्र की आईएएस

स्मिता यूपीएससी का पेपर पास करने वाली सबसे कम उम्र की स्टूडेंट बनीं।

Credit: Instagram

इन विषयों को चुना

यूपीएससी एग्जाम में उन्होंने मानव विज्ञान और लोक प्रशासन को ऑप्शनल सब्जेक्ट के रुप में चुना!

Credit: Instagram

रोज 6 घंटे की पढ़ाई

वह बताती हैं कि एग्जाम की तैयारी के समय वह हर रोज 6 घंटे की पढ़ाई करती थीं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​भारत की सबसे गहरी नदी, नाम बता दिया तो कहलाएंगे टॉपर​

ऐसी और स्टोरीज देखें