18 से पहले हुई शादी, पति से खाई मार, दो बच्चों की मां सविता प्रधान ने IAS बनकर सिखाया सबक

कुलदीप राघव

Apr 22, 2023

कौन हैं सविता प्रधान

IAS सविता प्रधान की गिनती आज बेहद तेज-तर्रार अधिकारियों में होती है। मध्‍य प्रदेश सरकार में वह ग्‍वालियर संभाग में ज्‍वाइंट डायरेक्‍टर हैं।

Credit: Instagram

ससुराल में सही यातनाएं

बेहद गरीब परिवार से अफसर बनने तक का उनका सफर संघर्ष से भरा रहा है। कम उम्र में शादी हो गई। पति उन्‍हें बेवजह पीटा करता था। सास और ननद का व्‍यवहार भी बहुत बुरा था।

Credit: Instagram

कष्ट भरा जीवन

उनका जन्‍म एमपी के मंडी नाम के गांव में एक आदिवासी और बेहद गरीब परिवार में हुआ था। ससुराल में उन्‍हें इतने कष्‍ट मिले कि वह अंडरवीयर में रोटियां छुपाकर बाथरूम में खाया करती थीं।

Credit: Instagram

गांव की इकलौती 10वीं पास लड़की

वह अपने गांव की इकलौती लड़की थीं जिन्‍होंने 10वीं बोर्ड की परीक्षा पास की।

Credit: Instagram

बच्चे को दिया जन्म

ससुराल वालों के अत्‍याचार सहते-सहते सविता बीमार रहने लगी थीं। इसी बीच वह एक अस्‍पताल में भर्ती हो गईं। वहां उन्‍हें पता चला कि वह प्रेग्‍नेंट भी हो गई हैं। परिवार ने कहा कि बच्चा होने पर सब ठीक हो जाएगा।

Credit: Instagram

आत्महत्या की कोशिश

सविता पर अत्याचार होता रहा और वह दो बच्चों की मां बन गईं। इसके बाद उन्हें आत्महत्या का विचार आया और जब वह फंदे पर झूलने जा रही थीं तो सास ने देख लिया और रोकने की कोशिश नहीं की। तब सविता ने सोचा कि इनको उनके जीने मरने से कोई फर्क नहीं है।

Credit: Instagram

पहले प्रयास में बनी आईएएस

इसके बाद उन्होंने पढ़ाई पर फोकस किया और कमाई के लिए पार्लर वगैरह में काम भी किया। इंदौर यूनिवर्सिटी से उन्‍होंने पब्लिक एडमिनिस्‍ट्रेशन में मास्‍टर्स किया और पहले ही प्रयास में सिविल सर्विस एग्‍जाम निकाल लिया था।

Credit: Instagram

पति को सिखाया सबक

तरक्‍की देखकर उनका पति दोबारा उनकी जिंदगी में वापस लौट आया लेकिन उसका मारपीट करना जारी रहा। सविता ने ये बात अपने सीनियर्स को बताई। एक दिन पति आया और मारपीट करने लगा। तब सविता ने पुलिस को फोन कर उसे सबक सिखाया।

Credit: Instagram

इनसे की दूसरी शादी

इसके बाद सविता ने पति से तलाक लिया और अपने दो बेटों के खुशी-खुशी जीवन बिताने लगीं। कुछ समय बात उन्होंने डिजिटल क्रिएटर हर्ष राय गौड़ (Harsh Rai Gaur) से दूसरी शादी की।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बताएं उत्तर प्रदेश की सीमा कितने राज्यों से लगती है?

ऐसी और स्टोरीज देखें