कभी अखबार खरीदने के नहीं थे पैसे...पहले पीसीएस फिर बनी आईएएस, जानें कौन हैं IAS ऋतु सुहास

Aditya Singh

Nov 13, 2023

​कड़ी मेहनत व संघर्ष​

कड़ी मेहनत व संघर्ष से व्यक्ति बड़े से बड़े मुकाम को हासिल कर सकता है। ये लाइन आईएएस ऋतु सुहास पर सटीक बैठती है।

Credit: Social-Media/Istock

​सबसे चर्चि आईएएस

ऋतु सुहास सबसे चर्चि आईएएस ऑफिसर में से एक हैं। उनका जन्म 16 अप्रैल 1983 को लखनऊ में हुआ था।

Credit: Social-Media/Istock

लखनऊ हाईकोर्ट के वकील

ऋतु के पिता आरपी शर्मा लखनऊ हाईकोर्ट में वकील और माता जनक देवी हाउस वाइफ हैं।

Credit: Social-Media/Istock

संघर्षमयी रहा बचपन

ऋतु का बचपन काफी संघर्षमयी रहा है। एक इंटरव्यू के दौरान ऋतु यह बताते हुए भावुक हो गई थी एक समय था जब उनके पास अखबार खरीदने के भी पैसे नहीं हुआ करते थे।

Credit: Social-Media/Istock

माता पिता का सपोर्ट

ऋतु ने साल 2003 में जब यूपी पीसीएस की तैयारी का निर्णय लिया तो उनके रिश्तेदारों ने काफी विरोध किया, लेकिन माता पिता के सपोर्ट से अपना मुकाम हासिल किया।

Credit: Social-Media/Istock

2004 बैच की पीसीएस

ऋतु ने साल 2004 में यूपी पीसीएस की परीक्षा क्वालीफाई कर एसडीएम बनी। वह बतौर एसडीए आगरा, जौनपुर और सोभद्र भी रही हैं।

Credit: Social-Media/Istock

अपर नगर आयुक्त

उनके कार्य को देखते हुए ऋतु को अपर नगर आयुक्त इलाहाबाद नियुक्त किया गया था।

Credit: Social-Media/Istock

IAS सुहास एलवाई की पत्नी

साल 2008 में ऋतु ने सुहास एलवाई से शादी किया। दोनों की जोड़ी को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाता है।

Credit: Social-Media/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​शख्स की कौन है असली पत्नी, जवाब दिया तो मान जाएंगे आइंस्टीन

ऐसी और स्टोरीज देखें