15 साल पहले खाई थी सात गोली

Neelaksh Singh

Jul 5, 2024

15 साल पहले खाई थी सात गोली

करीब 15 साल पहले की बात है जब रिंकू सिंह राही की समाज कल्याण अधिकारी के तौर पर तैनाती की गई थी।

Credit: canva

13 साल में अनाथ, फिर ऐसे पास की UPSC

100 करोड़ का घोटाले की खोली पोल

उन्होंने अपना काम बखूबी किया, जिसके चलते विभाग के 100 करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ, जिसके मा​फिया राज ने उनकी जान लेनी चाही।

Credit: canva

एक माह चल चला ईलाज

हमले के दौरान रिंकू सिंह राही पर 7 गोली दागी गई थी, उसके बाद एक माह तक गंभीर रूप से इलाज चलता रहा।

Credit: canva

15 साल बाद फिर उसी जिले में

अब रिंकू सिंह राही चर्चा में इसलिए हैं, क्योंकि जिस जिले के उनके साथ यह घटना हुई वहीं 15 साल बाद आईएएस के रूप में उनकी वापसी हो गई है।

Credit: canva

कब पास की थी UP PCS परीक्षा?

आईएएस रिंकू सिंह ने यूपीपीएससी 2004 परीक्षा पास करने के बाद 2008 में उनकी नियुक्ति मुजफ्फरनगर जिले में जिला समाज कल्याण अधिकारी के पद पर की गई थी।

Credit: canva

भ्रष्टाचार की तोड़ी थी कुर्सी

उन्होंने 100 करोड़ रुपये के छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति घोटाले को सबसे सामने उजागर कर दिया, जिससे माफिया राज की भ्रष्टाचार की कुर्सी टूट गई।

Credit: canva

जिसको राखे साइयां मार सके न कोई

26 मार्च 2009 को सुबह करीब 7 बजे उन पर एक के बाद एक 7 गोलियां दाग दी गई, लेकिन जिसको राखे साइयां मार सके न कोई।

Credit: canva

2018 में हो चुके हैं सस्पेंड

उन्होंने 2012 में लखनऊ में भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया, 2018 में उन्हें उनके पद से सस्पेंड कर दिया गया।

Credit: canva

यूपीएससी परीक्षा में लाए 683 रैंक

बहाल होने के बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की, और 2021 में 683वीं रैंक लाकर परीक्षा पास की। वे 2022 बैच यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं, और अब मुजफ्फरनगर में पोस्टिंग हैं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नौकरी और बिजनेस में क्या अंतर होता है, खान सर ने बताया

ऐसी और स्टोरीज देखें