पिता मैकेनिक-मां 8वीं पास, सरकारी स्कूल से पढ़ी बेटी ने IAS बन रचा इतिहास

कुलदीप राघव

Aug 2, 2023

गरीबी में पलीं रेना

2019 बैच की आईएएस अध‍िकारी रेना जमील गरीबी में पलकर यूपीएससी पास करने वाली महिला हैं। वह उन लोगों के लिए आईना हैं जो संसाधनों के अभाव का रोना रोते हैं।

Credit: Instagram

Independence Day Theme

पिता मैकेनिक

रेना के पिता मैकेनिक और मां 8वीं पास हैं और उन्होंने सरकार स्कूल से पढ़कर देश की सबसे कठिन परीक्षा पास की।

Credit: Instagram

दूसरे अटेंप्ट में 882वीं रैंक

रेना ने 2014 में यूपीएससी की तैयारी शुरू की और दूसरे अटेंप्ट में 2016 में 882वीं रैंक पाई। उनका इंडियन इंफॉर्मेशन सर्विस में चयन हो गया।

Credit: Instagram

चौथे प्रयास में 380वीं रैंक

आईएएस बनने का ख्वाब लेकर रेना ने 2017 में फिर सिविल सेवा परीक्षा दी, लेकिन प्रीलिम्स में ही फेल हो गईं। 2018 में फिर कुछ दिन छुट्टी लेकर तैयारी की और सिविल सेवा परीक्षा दी। इस बार उनकी 380वीं रैंक और उन्हें आईएएस रैंक‍ मिली।

Credit: Instagram

8वीं तक उर्दू मीडियम से पढ़ाई

रेना ने आठवीं तक उर्दू मीडियम के स्कूल से पढ़ाई की है। उसी स्कूल से उनकी मां नसीम आरा ने भी आठवीं तक पढ़ाई की थी।

Credit: Instagram

मास्टर्स में कॉलेज टॉपर

वह दसवीं तक सरकारी स्कूल से पढ़ीं और 12वीं तक एवरेज स्टूडेंट थीं, लेकिन ग्रेजुएशन के बाद मास्टर्स में उन्होंने कॉलेज टॉप किया।

Credit: Instagram

फॉरेस्ट सर्विस का मन

जूलॉजी ऑनर्स से मास्टर्स करते वक्त रेना अपना करियर फॉरेस्ट सर्विस में बनाना चाहती थीं।

Credit: Instagram

ऐसे मिला प्यार

रेना के पति रेयाज अहमद भी आईएएस हैं। दोनों एक ही बैच के हैं और पहली मुलाकात जामिया मिल‍िया की आरसीए कोचिंग में हुई।

Credit: Instagram

आईएएस बनने के बाद की शादी

रेना बताती हैं कि हमने एक दूसरे को जीवनसाथी बनाने का फैसला लिया और फिर आईएएस बनने के बाद घर परिवार की मर्जी से रेयाज से शादी कर ली।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पिता मारुती फैक्ट्री में थे वर्कर, बेटी UPSC क्लियर कर बनी IPS, आज हैं करोड़पति

ऐसी और स्टोरीज देखें