Mar 13, 2024
आईएएस अधिकारी रेना जमील उन लोगों के लिए आईना हैं जो संसाधनों के अभाव का रोना रोते हैं।
Credit: Instagram
2019 बैच की आईएएस अधिकारी रेना जमील गरीबी में पलकर यूपीएससी पास करने वाली महिला हैं।
Credit: Instagram
आईएएस बनने का ख्वाब लेकर रेना ने 2017 में फिर सिविल सेवा परीक्षा दी, लेकिन प्रीलिम्स में ही फेल हो गईं।
Credit: Instagram
2018 में फिर कुछ दिन छुट्टी लेकर तैयारी की और सिविल सेवा परीक्षा दी। इस बार उनकी 380वीं रैंक और उन्हें आईएएस रैंक मिली।
Credit: Instagram
रेना ने आठवीं तक उर्दू मीडियम के स्कूल से पढ़ाई की है। उसी स्कूल से उनकी मां नसीम आरा ने भी आठवीं तक पढ़ाई की थी।
Credit: Instagram
वह दसवीं तक सरकारी स्कूल से पढ़ीं और 12वीं तक एवरेज स्टूडेंट थीं, लेकिन ग्रेजुएशन के बाद मास्टर्स में उन्होंने कॉलेज टॉप किया।
Credit: Instagram
जूलॉजी ऑनर्स से मास्टर्स करते वक्त रेना अपना करियर फॉरेस्ट सर्विस में बनाना चाहती थीं।
Credit: Instagram
रेना के पति रेयाज अहमद भी आईएएस हैं। दोनों एक ही बैच के हैं और पहली मुलाकात जामिया मिलिया की आरसीए कोचिंग में हुई।
Credit: Instagram
रेना के पिता मैकेनिक और मां 8वीं पास हैं और उन्होंने सरकारी स्कूल से पढ़कर देश की सबसे कठिन परीक्षा पास की।
Credit: Instagram
Thanks For Reading!
Find out More