Mar 13, 2024

पिता मैकेनिक-मां 8वीं पास, बेटी सरकारी स्कूल से पढ़कर बनी IAS

कुलदीप राघव

रेना जमील आईएएस

आईएएस अधिकारी रेना जमील उन लोगों के लिए आईना हैं जो संसाधनों के अभाव का रोना रोते हैं।

Credit: Instagram

Bihar Board Result

2019 बैच की आईएएस

2019 बैच की आईएएस अध‍िकारी रेना जमील गरीबी में पलकर यूपीएससी पास करने वाली महिला हैं।

Credit: Instagram

पहले प्रयास में असफल

आईएएस बनने का ख्वाब लेकर रेना ने 2017 में फिर सिविल सेवा परीक्षा दी, लेकिन प्रीलिम्स में ही फेल हो गईं।

Credit: Instagram

दूसरी बार में पाई सफलता

2018 में फिर कुछ दिन छुट्टी लेकर तैयारी की और सिविल सेवा परीक्षा दी। इस बार उनकी 380वीं रैंक और उन्हें आईएएस रैंक‍ मिली।

Credit: Instagram

आठवीं तक उर्दू मीडियम

रेना ने आठवीं तक उर्दू मीडियम के स्कूल से पढ़ाई की है। उसी स्कूल से उनकी मां नसीम आरा ने भी आठवीं तक पढ़ाई की थी।

Credit: Instagram

सरकारी स्कूल की स्टूडेंट

वह दसवीं तक सरकारी स्कूल से पढ़ीं और 12वीं तक एवरेज स्टूडेंट थीं, लेकिन ग्रेजुएशन के बाद मास्टर्स में उन्होंने कॉलेज टॉप किया।

Credit: Instagram

करियर गोल

जूलॉजी ऑनर्स से मास्टर्स करते वक्त रेना अपना करियर फॉरेस्ट सर्विस में बनाना चाहती थीं।

Credit: Instagram

पति भी आईएएस

रेना के पति रेयाज अहमद भी आईएएस हैं। दोनों एक ही बैच के हैं और पहली मुलाकात जामिया मिल‍िया की आरसीए कोचिंग में हुई।

Credit: Instagram

ऐसा है परिवार

रेना के पिता मैकेनिक और मां 8वीं पास हैं और उन्होंने सरकारी स्कूल से पढ़कर देश की सबसे कठिन परीक्षा पास की।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: ​ये है दुनिया की सबसे मुश्किल नौकरी, माइनस 50 डिग्री तापमान में करना होता है काम​