जिस बेटे को गर्भपात कर मार देना चाहा, उसने IAS बनकर रच दिया इतिहास

कुलदीप राघव

Aug 11, 2023

झकझोर देने वाली कहानी

7 जनवरी 1988 को महाराष्ट्र के धुले जि‍ले के आदिवासी भील समुदाय में पैदा हुए IAS राजेंद्र भरुड़ की सफलता की कहानी झकझोर देने वाली है।

Credit: Instagram

UPSC Success Story

मां को मिली गर्भपात की सलाह

जब वह मां के गर्भ में थे तो उनके पिता का निधन हो गया और उनकी मां को गर्भपात कराने की सलाह मिली। हालांकि मां ने ऐसा नहीं किया। वह तीसरी संतान हैं।

Credit: Instagram

दो बार पास की यूपीएससी

बचपन से होशियार राजेंद्र भरुड़ ने एक नहीं बल्कि दो बार यूपीएससी परीक्षा पास की। पहले उन्हें आईपीएस कैडर मिला फिर अगले प्रयास में 2013 में उन्हें आईएएस कैडर मिल गया।

Credit: Instagram

मां बनाती थी देसी दारू

राजेंद्र की मां बच्चों को पालने के लिए शराब बेचा करती थीं और जो लोग शराब पीने आते थे वो उनसे चखना मंगाते थे। इसके बदले लोग उन्हें कुछ पैसे देते थे।

Credit: Instagram

शराब के पैसे से खरीदीं किताब

राजेंद्र शराबियों से मिले पैसे से किताब खरीदते और पढ़ते रहते। कई बार बिना कुछ खाए और कई बार सूखी रोटियां खाकर पढ़ाई में जुटे रहते।

Credit: Instagram

मिले लोगों के ताने

जब वह बड़े हुए तो लोग कहते कि शराब बेचने वाले का बेटा शराब ही बेचेगा लेकिन राजेंद्र ने इसे तब झुठला दिया जब, उनके 10वीं में 95 फीसदी और 12वीं में 90 फीसदी नंबर आए।

Credit: Instagram

पहले बने डॉक्टर

इसके बाद साल 2006 में मेडिकल प्रवेश परीक्षा दी तो यहां भी सीट मिल गई! उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई मुंबई के सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज से की!

Credit: Instagram

ऐसे आया आईएएस बनने का विचार

डॉक्टरी पूरी करने के बाद उनके मन में समाज के लिए कुछ करने का विचार आया और उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की।

Credit: Instagram

महाराष्ट्र में तैनात

वर्तमान में राजेंद्र महाराष्ट्र में तैनात हैं ।उन्होंने आईएएस बनने के बाद उन्होंने अपनी मां को समर्पित एक किताब भी लिखी है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Gadar को इंग्लिश में क्या कहते हैं, बता दिया तो मान जाएंगे जीनियस

ऐसी और स्टोरीज देखें