Feb 5, 2024
यूपीएससी यानी सिविल सेवा परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है।
Credit: Istock/Twitter
यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है।
Credit: Istock/Twitter
प्रीलिम्स क्वालाफाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए मेन्स की परीक्षा होती है। इसके बाद इंटरव्यू के दौर से गुजरना होता है।
Credit: Istock/Twitter
बता दें प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में अभ्यर्थी यूपीएससी की परीक्षा में हिस्सा लेते हैं। हालांकि चयन महज 180 उम्मीदवारों का होता है।
Credit: Istock/Twitter
यहां हम आपके यूपीएससी क्वालीफाई करने के लिए कुछ खास टिप्स लेकर आए हैं।
Credit: Istock/Twitter
आईएएस टीन डाबी का कहना है कि, अगर आप यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं, तो सबसे पहले एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, पाठ्यक्रम व प्रश्न अच्छे से समझें।
Credit: Istock/Twitter
साथ ही किताबों का चयन करने के बाद आप अपनी तैयारी इस तरह करें कि पेपर से पहले कम से कम तीन से चार किताबें पढ़ सकें।
Credit: Istock/Twitter
पिछले 4 से 5 साल के एग्जाम पेपर देखें। इससे आपको आइडिया लग जाएगा कि कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं।
Credit: Istock/Twitter
रोजाना सुबह उठने के साथ अखबार व मैग्जीन पढ़ने की आदत भी डालें। इससे करेंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़ बनेगी।
Credit: Istock/Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स