थानेदार की बेटी बनी IAS, UPSC में 30वीं रैंक लाकर रचा इतिहास

कुलदीप राघव

Sep 19, 2023

जल्द करने वाली हैं शादी

IAS अधिकारी परी बिश्नोई जल्द ही हरियाणा के युवा विधायक भव्य बिश्नोई से शादी करने वाली हैं।

Credit: Instagram

यूपी स्कॉलरशिप स्कीम

कुछ समय पहले की सगाई

कुछ समय पहले ही परी बिश्नोई और भव्य बिश्नोई ने सगाई की है।

Credit: Instagram

कौन हैं परी बिश्नोई

आईएएस परी बिश्नोई राजस्थान के बीकानेर जिले से हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से ली।

Credit: Instagram

पिता वकील-मां थानेदार

परी के पिता मनीराम बिश्नोई एक वकील है। वहीं, उनकी मां सुशीला बिश्नोई अजमेर जिले में GRP थानाधिकारी है।

Credit: Instagram

डीयू की स्टूडेंट रहीं परी

परी बिश्नोई उच्चतर पढ़ाई के लिए दिल्ली आईं और दिल्ली विश्वविद्यालय के इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज में एडमिशन लिया।

Credit: Instagram

अपने समाज की पहली महिला आईएएस

परी बिश्नोई अपने समाज की पहली महिला आईएएस ऑफिसर हैं। साल 2019 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा क्रैक की।

Credit: Instagram

24 की उम्र में आईएएस

परी ने डीयू से ग्रेजुएशन की और UPSC की तैयारी में लग गई। अपनी मेहनत और लगन के बल पर परी बिश्नोई ने महज 24 साल की उम्र में बनकर एक मिसाल कायम की।

Credit: Instagram

सोशल मीडिया से बनाई दूरी

परी बिश्नोई ने यूपीएससी को क्लियर करने के लिए सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी।

Credit: Instagram

नेट जेआरएफ किया क्रैक

आईएएस परी बिश्नोई यूपीएससी से पहले नेट-जेआरएफ की परीक्षा की थी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन से तेल से उड़ता है हवाई जहाज, जानें कितना महंगा होता है विमान का ईंधन

ऐसी और स्टोरीज देखें