पिता वकील-मां थानेदार, 24 साल की बेटी UPSC में 30वीं रैंक लाकर बनी IAS

कुलदीप राघव

Jun 15, 2023

कौन हैं परी बिश्नोई

​IAS अधिकारी परी बिश्नोई इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने हरियाणा के युवा विधायक भव्य बिश्नोई से सगाई की है। आइये जानते हैं परी बिश्नोई के आईएएस बनने की कहानी।

Credit: Instagram

बीकानेर से रखती हैं ताल्लुक

आईएएस परी बिश्नोई राजस्थान के बीकानेर जिले से हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से ली।

Credit: Instagram

ऐसा है परिवार

उनके पिता मनीराम बिश्नोई एक वकील है। वहीं, उनकी मां सुशीला बिश्नोई अजमेर जिले में GRP थानाधिकारी है। उनके दादा जी नोखा जिले के काकडा के 4 बाद सरपंच रहे हैं।

Credit: Instagram

यहां से ली हायर एजुकेशन

परी बिश्नोई उच्चतर पढ़ाई के लिए दिल्ली आईं और दिल्ली विश्वविद्यालय के इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज में एडमिशन लिया।

Credit: Instagram

निकाल चुकी हैं नेट जेआरएफ

आईएएस परी बिश्नोई यूपीएससी से पहले नेट-जेआरएफ की परीक्षा की थी।

Credit: Instagram

सोशल मीडिया से बनाई दूरी

परी बिश्नोई ने यूपीएससी को क्लियर करने के लिए सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी।

Credit: Instagram

2019 में पास की यूपीएससी

परी बिश्नोई अपने समाज की पहली महिला आईएएस ऑफिसर हैं। साल 2019 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा क्रैक की।

Credit: Instagram

24 की उम्र में आईएएस

परी ने डीयू से ग्रेजुएशन की और UPSC की तैयारी में लग गई। अपनी मेहनत और लगन के बल पर परी बिश्नोई ने महज 24 साल की उम्र में बनकर एक मिसाल कायम की।

Credit: Instagram

साध्वी की तरह बिताया जीवन

परी बिश्नोई ने UPSC Exam के तीसरे अटेंप्ट में 30वीं रैंक हासिल की। तैयारी के दौरान वो पूरी तरह एक साध्वी का जीवन व्यतीत करती थीं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​MBBS की पढ़ाई के लिए ये रहे देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज​

ऐसी और स्टोरीज देखें