​LBSNAA की फीस कितनी होती है, जहां तैयार होते हैं देश के नामी IAS ​

अंकिता पांडे

Apr 22, 2024

​​​यूपीएससी फाइनल रिजल्ट​

​यूपीएससी ने हाल ही में सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी किया है।​

Credit: Canva

​​यूपीएससी टॉपर​

​इस परीक्षा में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने 54.27 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है।​

Credit: Canva

NEET UG Admit Card 2024

​​​इतने लोग बनेंगे IAS​

​यूपीएससी एग्जाम में सफल कैंडिडेट्स में से कुल 180 लोगों को IAS यानी भारतीय प्रशासनिक सेवा में सरकारी नौकरी ऑफर की जाएगी। ​

Credit: Canva

​​कहां होगी IAS की ट्रनिंग​

​इसके बाद आईएएस कैडर के सिविल सर्वेंट्स की ट्रेनिंग मसूरी स्थित LBSNAA में होगी।​

Credit: Canva

​​LBSNAA​

​लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन यानी LBSNAA की स्थापना 1959 में हुई थी।​

Credit: Instagram

​​ट्रेनी IAS की सैलरी​

​बता दें कि LBSNAA में ट्रेनिंग के दौरान सिविल सर्वेंट्स को सैलरी भी मिलती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें हर महीने 35 हजार रुपये स्टाइपेंड मिलता है।​

Credit: Instagram

​​मामूली खर्च​

​LBSNAA की फीस IAS के स्टाइपेंड से ही कटती है। फीस में पानी ओर बिजली का मामूली खर्च शामिल होता है।​

Credit: Instagram

​​LBSNAA की फीस​

​एक रूम के लिए प्रति व्यक्ति को 350 रुपए देने पड़ते हैं। वहीं, दो लोगों के लिए 175 रुपए और मेस का शुल्क करीब 10000 रुपये होता है।​

Credit: Instagram

​​मास्टर्स की डिग्री​

​LBSNAA में एक साल की एकेडमिक और एक साल की फील्ड ट्रेनिंग के बाद JNU से पब्लिक मैनेजमेंट में मास्टर्स डिग्री दी जाती है।​

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में सबसे ज़्यादा गर्मी कहाँ पड़ती है, UPSC में पूछा गया सवाल

ऐसी और स्टोरीज देखें