​माइक्रोसॉफ्ट की मोटी कमाई वाली नौकरी छोड़, IAS बने माधव भारद्वाज​

नीलाक्ष सिंह

Sep 28, 2023

समर्पण और दृढ़ता से मिली मंजिल

समर्पण और दृढ़ता जिसने दिखा ली, उसके लिए कोई भी मंजिल नामुमकिन नहीं है। कुछ ऐसी ही कहानी है आईएएस माधव भारद्वाज की।

Credit: instagram

​ग्रेजुएशन​

आईएएस माधव भारद्वाज मसूरी से हैं, वे शुरू से इंजीनियर बनना चाहते थे, इसीलिए उन्होंने बी.टेक किया।

Credit: instagram

​माइक्रोसॉफ्ट में की नौकरी​

इसके बाद आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए पूरा किया, और उन्हें माइक्रोसॉफ्ट में प्रोडक्ट मैनेजर की नौकरी मिल गई।

Credit: instagram

​छूटी मोटी कमाई वाली नौकरी​

यहां से उन्होंने मोटी कमाई करना शुरू किया, लेकिन COVID-19 महामारी और लॉकडाउन के दौरान माधव की नौकरी भी ज्यादातर लोगों की तरह प्रभावित हुई।

Credit: instagram

​IAS अधिकारी बनने का विचार​

घर से काम करते समय, माधव के मन में IAS अधिकारी बनने का विचार आया। उन्होंने अपना करियर बदलने का फैसला किया और यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए पूरे मन से तैयारी की।

Credit: instagram

​पहले प्रयास में मिली असफलता​

उन्होंने बहुत मेहनत की लेकिन अपने पहले प्रयास में वह तीन अंक से चूक गए, उन्होंने इस हार को एक चैलेंज के रूप में लिया और वे अपने मंजिल के प्रति अधिक दृढ़ हो गए।

Credit: instagram

​दूसरी प्रयास में बने आईएएस​

माधव ने अपने दूसरे प्रयास में प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू राउंड क्लियर किया। उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में अखिल भारतीय रैंक 536 हासिल की।

Credit: instagram

​क्या थी स्ट्रेटजी​

यूपीएससी क्रैक करने के लिए माधव दिन में ऑफिस का काम करते और रात में चार से पांच घंटे पढ़ाई करते थे। वह छुट्टी के दिनों में 10-12 घंटे पढ़ाई भी करते थे।

Credit: instagram

​आईएएस बनने का सपना किया पूरा​

आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने आईएएस बनने का सपना पूरा किया।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​50 टन वजनी और 20 फीट लंबी, जानें दुनिया की सबसे बड़ी तोप​

ऐसी और स्टोरीज देखें