Mar 15, 2023
BY: कुलदीप राघवसिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए निशांत जैन प्रेरणा से कम नहीं हैं। मेरठ के रहने वाले IAS निशांत जैन वर्तमान में राजस्थान के जालोर जिले के डीएम हैं।
Credit: Facebook/Instagram
इस पद से पहले वह राजस्थान पर्यटन के निदेशक रह चुके हैं। युवाओं के बीच वह लेखक और मोटिवेशनल स्पीकर के तौर में जाने जाते हैं।
Credit: Facebook/Instagram
निशांत जैन ने स्नातक करने के बाद पोस्ट ऑफिस में लिपिक की नौकरी पा ली थी, लेकिन सिविल सेवा की तैयारी में अड़चन आने के कारण उन्होंने नौकरी छोड़ दी।
Credit: Facebook/Instagram
यूपीएससी के प्रथम प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिली। इसी बीच चुंकि वह हिंदी साहित्य विषय के विद्यार्थी थे तो उन्होंने संसद में भाषा अनुवादक की नौकरी जॉइन कर ली।
Credit: Facebook/Instagram
पहले प्रयास के असफल होने के बाद वह तैयारी करते रहे और दूसरी बाद बैठे। इस बार उन्होंने हिंदी माध्यम में प्रथम व समस्त में 13 वीं रैंक लाकर इतिहास रच दिया।
Credit: Facebook/Instagram
मूलतः मेरठ (उत्तरप्रदेश) के रहने वाले निशांत जैन का जन्म साधारण परिवार में 30 अक्टूबर 1986 को हुआ था। निशांत जैन 'रुक जाना नहीं', 'मुझे बनना है यूपीएससी टॉपर' जैसी पुस्तक के लेखक हैं। उनकी लिखी किताबें सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले युवाओं को खूब प्रेरित करती है।
Credit: Facebook/Instagram
निशांत जैन ने बजाए अंग्रेजी पर फोकस करने के अपने सिलेबस और पढ़ाई पर पूरा फोकस किया। स्कूली पढ़ाई हिंदी भाषा से हुई इसलिए उन्होंने यूपीएससी परीक्षा भी हिंदी में ही दी।
Credit: Facebook/Instagram
निशांत जैन की गिनती राजस्थान सरकार के तेज तर्रार, सुलझे हुए और कलात्मक सोच वाले अधिकारियों में होती है। जालोर का कलेक्टर बनने के बाद उन्होंने पर्यटन के नक्शे पर इस जनपद को पहचान दिलाने का काम किया है।
Credit: Facebook/Instagram
निशांत जैन यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं से समय समय पर बात करते हैं। वह उन्हें ऐसे टिप्स देते हैं जो तैयारी में मदद करें।
Credit: Facebook/Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स