May 20, 2024
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजत सिविल सेवा परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है।
Credit: Instagram/Pixabay
इस परीक्षा को पास करने के बाद ही आईएएस और आईपीएस बनते हैं।
Credit: Instagram/Pixabay
इस एग्जाम को पास करने वाले हर युवा की कहानी प्रेरणा देने वाली है।
Credit: Instagram/Pixabay
नागौर जिले के ग्रामीण किसान परिवार की मैना खुड़खुड़िया ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर यूपीएससी परचम लहराया।
Credit: Instagram/Pixabay
शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहने वाली मैना के पिता रामनिवास खुडख़ुडिय़ा साधारण किसान हैं और माता गृहणी है।
Credit: Instagram/Pixabay
सिविल सेवा परीक्षा में नागौर की मूण्डवा तहसील के खुडख़ुड़ा कलां निवासी मैना खुडख़ुडिय़ा ने 613वीं रैंक प्राप्त कर परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
Credit: Instagram/Pixabay
मैना ने वर्ष 2013 में दसवीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में दसवां तथा नागौर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया था।12वीं तक गांव के निजी विद्यालय में पढऩे के बाद मैना ने अकेले जयपुर में रहकर स्नातक की पढ़ाई पूरी की और यूपीएससी की तैयारी की।
Credit: Instagram/Pixabay
मैना ने चौथा प्रयास में सफलता हासिल की। इससे पहले वह तीन बार मैन्स में पहुंची तथा दो बार इंटरव्यू तक पहुंची।
Credit: Instagram/Pixabay
स्कूली शिक्षा गांव के निजी स्कूल डीडी सांदू स्मृति गुरुकुल विद्यालय से करने के बाद जयपुर से पढ़ाई की।
Credit: Instagram/Pixabay
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स