कितने नंबर लाकर इशिता किशोर बनीं UPSC टॉपर, वायरल हुई IAS की मार्कशीट

Kuldeep Raghav

Jun 25, 2024

यूपीएससी टॉपर इशिता

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में इशिता किशोर ने ऑल इंडिया नंबर-1 रैंक हासिल करके टॉप किया था।

Credit: Instagram

इंस्पेक्टर बनने का मौका

मिल गई है पोस्टिंग

इशिता की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है और अब वे जौनपुर जिले में अंडर ट्रेनिंग एसडीएम रैंक पर ज्वॉइन कर चुकी हैं।

Credit: Instagram

इशिता के नंबर

इशिता को यूपीएससी में कुल 1094 मार्क्स हासिल हुए थे। उन्हें लिखित परीक्षा उनका स्कोर 901 और इंटरव्यू में 193 रहा।

Credit: Instagram

ऑप्शनल सब्जेक्ट में मार्क्स

मेन्स के निबंध के पेपर में इशिता को 137 नंबर, ऑप्शनल सब्जेक्ट पॉलिटकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशन के पेपर I में 147 नंबर और दूसरे पेपर में 166 नंबर मिले।

Credit: Instagram

कितने नंबर का होता है एग्जाम

यूपीएससी सिविल सेवा का मेन्स एग्जाम 1750 नंबर का होता है। जबकि इंटरव्यू 275 और प्रीलिम्स 400 नंबर का होता है।

Credit: Instagram

इशिता की स्कूलिंग

इशिता किशोर ने अपनी स्कूलिंग एयरफोर्स के बाल भारती स्कूल से हुई है। 10वीं क्लास में उनके 90% से अधिक मार्क्स थे।

Credit: Instagram

डीयू से ग्रेजुएशन

इंटरमीडिएट की परीक्षा में उनके97% से अधिक मार्क्स थे। आगे की पढ़ाई उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से की।

Credit: Instagram

एयरफोर्स में हैं पिता

इश‍िता किशोर के पिता एअरफोर्स में अफसर हैं और पूरा परिवार ग्रेटर नोएडा में रहता है।

Credit: Instagram

तीसरे प्रयास में सफलता

उन्होंने तीसरे प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की थी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: टॉप 5 देश जहां NEET स्कोर से MBBS में होता है एडमिशन

ऐसी और स्टोरीज देखें