भाारत की 5 सबसे ज्यादा सैलरी वाली सरकारी नौकरी, एक भी मिल गई तो करोड़पति

Aditya Singh

Nov 3, 2023

युवाओं की सपना

युवाओं का सपना होता है कि वो ऐसी नौकरी करें जिसमें उन्हें अच्छी सैलरी मिलने के साथ कुछ खास सुविधाएं भी मिलें।

Credit: twitter

IND vs SA LIVE SCORE

सबसे ज्यादा सैलरी वाली सरकारी नौकरी

ऐसे में यहां हम आपको भारत की सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी सरकारी नौकरी के बारे में बताएंगे।

Credit: twitter

Most Powerful Jobs In India

आईएएस/आईपीएस

इस लिस्ट में आऐईएएस/आईपीएस सबसे टॉप पर आते हैं। एक सिविल सेवा अधिकारी को सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी दी जाती है, जोकि 56100 रुपये है। इसके अलावा इन्हें आवास, यात्रा व तमाम तरह का भत्ता भी दिया जाता है।

Credit: twitter

सैलून वाले का बेटा बना अफसर

​आईआरएस​

आईआरएस अधिकारी को भी 7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी दी जाती है। एक आईआरएस अधिकारी को प्रतिमाह 56100 रुपये दिया जाता है। इसके अलावा इन्हें भी तमाम तरह की सुविधाएं व भत्ता दिया जाता है।

Credit: twitter

​आईएफएस​

सिविल सेवा परीक्षा पास कर आईएएफएस बनने वालों को भी एक आईएएस अधिकारी जितना वेतन दिया जाता है। इसके अलावा इन्हें तमाम तकह की सुविधाएं भी मिलती हैं।

Credit: twitter

इसरो व डीआरडीए के साइंटिस्ट

इसरो व डीआरडीओ के साइंटिस्ट व इंजीनियर को भी प्रतिमाह 60 हजार रुपये दिया जाता है। साथ ही इन संस्थाओं में काम करने वालों को आवास की उत्तम सुविधाएं भी दी जाती हैं।

Credit: iStock

​आरबीआई ग्रेड बी​

भारतीय रिजर्व बैंक में ग्रेड बी के पदों पर चयनित होन वाले अभ्यर्थियों को भी अच्छी सैलरी दी जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इनकी शुरुआती सैलरी 60000 रुपये से ज्यादा होती है।

Credit: twitter

​एनडीए और डिफेंस सर्विसेज​

भारतीय सेना को तीन भागों में विभाजित किया गया है, जिसमें भारतीय वायु सेना, थल सेना व नौसेना शामिल हैं। यहां पदानुसार अच्छी सैलरी दी जाती है। बता दें यहां एक लेफ्टिनेंट को 68000 रुपये प्रतिमाह दिया जाता है।

Credit: Istock

​प्रोफेसर​

आपकी जानकारी के लिए बता दें सरकारी कॉलेज में पढ़ाने वाले प्रोफेसर की सैलरी लाखों में होती है। साथ ही इन्हें सुविधाएं भी दी जाती हैं।

Credit: Istock

IQ Test: Who is Planning

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​दुनिया का ऐसा देश, जहां एक ही समय पर होता है रात व दिन​

ऐसी और स्टोरीज देखें