पिता गुजरे तो मां ने मजदूरी कर पढ़ाया, पहले प्रयास में IPS और फिर IAS बनी बेटी

कुलदीप राघव

Jul 4, 2023

मां ने की परवरिश

IAS दिव्या तंवर के सिर से बचपन में ही पिता का साया उठ गया और मां ने अकेले उनकी परवरिश की।

Credit: Instagram

ऐसे आया अफसर बनने का ख्याल

स्कूल के दौरान एनुअल फंक्शन में SDM आए और दिव्या ने ठान लिया कि वह अधिकारी बनेंगी।

Credit: Instagram

पहले बनीं IPS और फिर IAS

इसके बाद UPSC परीक्षा देकर पहले वह आईपीएस बनीं और फिर आईएएस बनकर इतिहास रच दिया।

Credit: Instagram

स्कूली शिक्षा

दिव्या की शुरुआती पढ़ाई 5वीं क्लास तक गांव के ही सरकारी स्कूल से हुई। इसके बाद छठी से 12वीं तक नवोदय विद्यालय में पढ़ीं!

Credit: Instagram

दूसरे प्रयास में बनीं आईएएस

दिव्या तंवर ने यूपीएससी 2023 में ऑल इंडिया 105वीं रैंक पाई। यह उनका दूसरा प्रयास था।

Credit: Instagram

पहले प्रयास में IPS

इससे पहले उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 438वीं रैंक पाकर आईपीएस पद पाया था। तब मणिपुर कैडर अलॉट हुआ था।

Credit: Instagram

ऐसे की तैयारी

दिव्या ने टॉपर्स के इंटरव्यू देखकर तैयारी की। वह बताती हैं कि वे एक कमरे में चारों लोग रहते थे, मां और ये तीनों भाई-बहन।

Credit: Instagram

​संसाधनों का था अभाव

संसाधन के नाम पर कोई लैपटॉप या हाई-फाई फोन या वाई-फाई नहीं था। कोचिंग देने की फीस भी नहीं थी।

Credit: Instagram

मां ने की मजदूरी

21 की उम्र में यूपीएससी पास करने वाली दिव्या तंवर हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव निंबी की रहने वाली हैं। उनकी पढ़ाई के लिए और घर चलाने लिए मां बबिता तंवर खेतों में मजदूरी करती थीं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​तेज दिमाग वाला ही बता पाएगा चित्र में छिपे आठ ऑब्जेक्ट​

ऐसी और स्टोरीज देखें