Jul 14, 2024

​IIT से लेकर IIM और UPSC तक, IAS दिव्या मित्तल ने ऐसे क्रैक किया एग्जाम​

Ankita Pandey

​देश के लाखों युवा यूपीएससी एग्जाम क्रैक करके IAS या IPS अधिकारी बनने का सपना देखते हैं।​

Credit: Instagram

RPSC RAS Admit Card 2024

​​दो बार क्रैक किया UPSC​

​आज हम आपको एक ऐसी IAS के बार में बताएंगे, जिन्होंने दो बार यूपीएससी क्रैक किया है।​

Credit: Instagram

​​IAS दिव्या मित्तल​

​हम बात कर रहे हरियाणा की रहने वाली IAS दिव्या मित्तल की। वर्तमान में वह देवरिया की जिलाधिकारी हैं। ​

Credit: Instagram

​​आईआईटी से ग्रैजुएशन​

​एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने IIT से बीटेक और IIM से एमबीए की डिग्री हासिल की है। ​

Credit: Instagram

​​पहली बार बनीं IPS​

​दिव्या मित्तल 2012 में यूपीएससी क्रैक करके आईपीएस बन गई थीं लेकिन वह इससे संतुष्ट नहीं थीं। ​

Credit: Instagram

​​कितनी थी यूपीएससी रैंक​

​ऐसे में उन्होंने 2013 में दोबारा परीक्षा दी और 68वीं रैंक हासिल करके IAS बनने का सपना पूरा किया।​

Credit: Instagram

​​फोन से बनाएं दूरी​

​उनका कहना है कि अगर आप किसी एग्जाम को क्रैक करना चाहते हैं तो सबसे पहले फोन से दूरी बना लें।​

Credit: Instagram

​​फोकस्ड सेशन बनाकर पढ़ें​

​इसके अलावा छोटे-छोटे फोकस्ड सेशन बनाकर पढ़ें और हर सेशन के बाद 15 मिनट का ब्रेक जरूर लें।​

Credit: Instagram

​​सुबह उठकर करें पढ़ाई​

​किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए सुबह उठकर पढ़ने का शेड्यूल बनाएं। इससे आप फ्रेश माइंड से पढ़ाई कर सकेंगे।​

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस हफ्ते निकली 10000 से ज्यादा नौकरियां, 10वीं पास से ग्रेजुएट करें अप्लाई

ऐसी और स्टोरीज देखें