IAS बी चंद्रकला के आए थे कितने नंबर, जानें कितनी थी UPSC रैंक

कुलदीप राघव

Dec 13, 2023

कौन हैं बी चंद्रकला

तेजतर्रार आईएएस बी चंद्रकला एक ऐसा नाम, जो एक वक्त यूपी ही नहीं देश के प्रशासनिक गलियारे में सबसे ज्यादा चर्चा में था।

Credit: Instagram

UP Police Recruitment 2023

यूपी में रही हैं डीएम

तेज तर्रार आईएएस बी चंद्रकला हमीरपुर, बुलंदशहर, मेरठ सहित पांच प्रमुख जिलों में डीएम रह चुकी हैं।

Credit: Instagram

2007 में दी सिविल सेवा परीक्षा

तेलंगाना के करीमनगर की मूल निवासी चंद्रकला वर्ष 2007 की सिविल सेवा परीक्षा में बैठीं थीं। उनका रोल नंबर 015080 रहा।

Credit: Instagram

युवाओं की प्रेरणा

बी चंद्रकला यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में बैठने वाले युवाओं की प्रेरणा हैं।

Credit: Instagram

यूपीएससी रैंक

बी चंद्रकला को सिविल सेवा परीक्षा में उन्हें 409 वीं रैंक मिली थी।

Credit: Instagram

कितने थे नंबर

कुल 2078 की लिखित परीक्षा में उन्हें 1078 अंक मिले थे।

Credit: Instagram

मिला था यूपी कैडर

एकेडमी में ट्रेनिंग के बाद चंद्रकला (IAS B. Chandrakala) को यूपी कैडर मिला था।

Credit: Instagram

हो चुकी थी शादी

आईएएस बनने तक बी चंद्रकला की शादी हो चुकी थी। उनके पति ए रामुलु इंजीनियर हैं।

Credit: Instagram

आयरन लेडी

अपने तेवर और एक्शन की वजह से बी चंद्रकला( B. Chandrakala IAS) चर्चा में रहतीं हैं। लोग उन्हें आयरन लेडी कहकर बुलाते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​राजस्थान बोर्ड 10वीं व 12वीं एग्जाम डेट शीट, 15 फरवरी से होगी परीक्षा​

ऐसी और स्टोरीज देखें