कितने नंबर लाकर IAS बनीं B Chandrakala, यूपीएससी में कौन सी थी रैंक

कुलदीप राघव

Jun 07, 2023

​कौन हैं बी चंद्रक्रला​

बी चंद्रकला (IAS B. Chandrakala) एक ऐसा नाम, जो एक वक्त यूपी ही नहीं देश के प्रशासनिक गलियारे में सबसे ज्यादा चर्चा में था।

Credit: Twitter

​आयरन लेडी​

अपने तेवर और एक्शन की वजह से बी चंद्रकला( B. Chandrakala IAS) चर्चा में रहतीं हैं। लोग उन्हें आयरन लेडी कहकर बुलाते हैं।

Credit: Twitter

​रह चुकी हैं डीएम​

तेज तर्रार आईएएस बी चंद्रकला हमीरपुर, बुलंदशहर, मेरठ सहित पांच प्रमुख जिलों में डीएम रह चुकी हैं।

Credit: Twitter

​कैसा रहा था प्रदर्शन​

आइये जानते हैं कि संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) सिविल सर्विसेज की परीक्षा में उनका कैसा प्रदर्शन रहा था।

Credit: Twitter

You may also like

क्या होता IAS ऑफिसर का ड्रेस कोड? ट्रेनि...
कितने पढ़े लिखे हैं अजिंक्य रहाणे, जानें...

​कब दी थी परीक्षा​

तेलंगाना के करीमनगर की मूल निवासी चंद्रकला वर्ष 2007 की सिविल सेवा परीक्षा में बैठीं थीं। उनका रोल नंबर 015080 रहा।

Credit: Twitter

​आई थी 409वीं रैंक​

इस परीक्षा में उन्हें 409 वीं रैंक मिली थी। कुल 2078 की लिखित परीक्षा में उन्हें 1078 अंक मिले थे।

Credit: Twitter

​मिला यूपी कैडर​

एकेडमी में ट्रेनिंग के बाद चंद्रकला (IAS B. Chandrakala) को यूपी कैडर मिला था।

Credit: Twitter

​इंजीनियर हैं पति ​

आईएएस बनने तक बी चंद्रकला की शादी हो चुकी थी। उनके पति ए रामुलु इंजीनियर हैं।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या होता IAS ऑफिसर का ड्रेस कोड? ट्रेनिंग में कपड़ों को लेकर दिए जाते हैं ये निर्देश

ऐसी और स्टोरीज देखें