पिता कर्नल और मां प्रोफेसर, डॉक्टर बेटी यूपीएससी में 9वीं रैंक लाकर बनी IAS

कुलदीप राघव

Jun 26, 2023

कौन हैं अपाला मिश्रा

आईएफएस अपाला मिश्रा का जन्म 1997 में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुआ था। वह ब्यूटी विद ब्रेन का परफेक्ट उदाहरण हैं।

Credit: Instagram

डॉक्टर हैं अपाला मिश्रा

बचपन से पढ़ाई में काफी होशियार रहीं अपाला मिश्रा सिविल सर्विस में आने से पहले डॉक्टर थीं। वह 2020 बैच की आईएफएस ऑफिसर हैं।

Credit: Instagram

अपाला मिश्रा एजुकेशन

अपाला मिश्रा ने 10वीं तक की पढ़ाई देहरादून से की है। इसके बाद उन्होंने अपनी 12वीं तक रोहिणी, दिल्ली से पढ़ाई की।

Credit: Instagram

दंत चिकित्सक हैं अपाला

अपाला ने आर्मी कॉलेज से बीडीएस (BDS) किया है, जिसके बाद उन्होंने डेंटिस्ट की डिग्री हासिल की थी।

Credit: Instagram

पिता रहे हैं कर्नल

अपाला मिश्रा आर्मी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता अमिताभ मिश्रा कर्नल रहे हैं और भाई अभिलेख मिश्रा सेना में मेजर हैं।

Credit: Instagram

मां हैं प्रोफेसर

अपाला मिश्रा की मां डॉ. अल्पना मिश्रा दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में हिंदी विभाग में प्रोफेसर हैं।

Credit: Instagram

तीसरी बार में सफलता

अपाला यूपीएससी के दो प्रयासों में प्रीलिम्स भी पास नहीं कर पाई थीं, लेकिन तीसरे अटेंप्ट में उन्होंने 9वीं रैंक हासिल कर इतिहास रच दिया।

Credit: Instagram

इंटरव्यू में मार्क्स

यूपीएससी के इंटरव्यू में उन्होंने 275 में से 215 अंक हासिल किए थे। इसमें वह 5 सालों में हाइएस्ट स्कोरर रही हैं।

Credit: Instagram

इतने घंटे की स्टडी

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान वह 7-8 घंटे पढ़ाई किया करती थीं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​किताब छोड़िए! इन टीवी प्रोग्राम से करें UPSC एग्जाम की तैयारी​

ऐसी और स्टोरीज देखें