Feb 16, 2024
लेकिन क्या आप जानते है केवल पूरा सिलेबस याद करने से आप पूरे अंक हासिल नहीं कर सकते हैं।
Credit: canva
आप जो भी याद करते हैं, उसे लिखने या बताने का भी एक तरीका होता है, जिससे सभी छात्र नहीं जानते हैं। आइये ऐसे ही टिप्स के बारे में जानें
Credit: canva
परीक्षा शुरू करने से पहले 5 से 10 मिनट लीजिए प्लानिंग करने के, इस दौरान यह क्रम बनाइये कि कौन से सवाल को पहले करें, और वास्तव में प्रश्न में क्या पूछा जा रहा है।
Credit: canva
छात्रों के बीच यह मिथक है कि जितना लंबा उत्तर दिया जाएगा, उन्हें उतना अधिक अंक मिलेंगे, लेकिन किसी भी आंसर को जरूरत से ज्यादा लंबा न खींचे।
Credit: canva
अगर दो में से एक प्रश्न चुनने का मौका आए तो ऐसे प्रश्न का चुनाव करें, जिससे आप अच्छे से परिचित हों व अच्छे उदाहरण से सकते हों।
Credit: canva
यह सबसे जरूरी बोर्ड परीक्षा टिप्स है, आपको कॉपी में काटपीट नहीं करनी चाहिए, एग्जामिनर को काॅपी देखते ही लगना चाहिए कि कॉपी किसी इंटेलीजेंट बच्चे की है।
Credit: canva
काटपीट के अलावा स्पेसिंग का भी ध्यान रखें, सारे शब्द खिले खिले दिखने चाहिए, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि आप कॉपी को सजाएं।
Credit: canva
इतनी जल्दबाजी में न लिखें कि अक्षर या शब्द एक बार में पढ़ने में न आए, इसलिए कॉपी को पढ़ने योग्य बनाएं।
Credit: canva
इन बिंदुओं के अलावा, अच्छे हेडिंग, सब हेडिंग उदाहरण जैसी चीजों को हाइलाइट करें।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स