बोर्ड परीक्षा में दें इस तरह से आंसर मिलेंगे पूरे मार्क्स

नीलाक्ष सिंह

Feb 16, 2024

बोर्ड एग्जाम में कैसे लिखें अच्छी कॉपी

लेकिन क्या आप जानते है केवल पूरा सिलेबस याद करने से आप पूरे अंक हासिल नहीं कर सकते हैं।

Credit: canva

Board Exam Easy Tips

जाने बोर्ड एग्जाम में लिखने का तरीका

आप जो भी याद करते हैं, उसे लिखने या बताने का भी एक तरीका होता है, जिससे सभी छात्र नहीं जानते हैं। आइये ऐसे ही टिप्स के बारे में जानें

Credit: canva

प्लानिंग व प्राथमिकता

परीक्षा शुरू करने से पहले 5 से 10 मिनट लीजिए प्लानिंग करने के, इस दौरान यह क्रम बनाइये कि कौन से सवाल को पहले करें, और वास्तव में प्रश्न में क्या पूछा जा रहा है।

Credit: canva

सटीक लिखें

छात्रों के बीच यह मिथक है कि जितना लंबा उत्तर दिया जाएगा, उन्हें उतना अधिक अंक मिलेंगे, लेकिन किसी भी आंसर को जरूरत से ज्यादा लंबा न खींचे।

Credit: canva

प्रश्न का चुनाव

अगर दो में से एक प्रश्न चुनने का मौका आए तो ऐसे प्रश्न का चुनाव करें, जिससे आप अच्छे से परिचित हों व अच्छे उदाहरण से सकते हों।

Credit: canva

काटपीट न करें

यह सबसे जरूरी बोर्ड परीक्षा टिप्स है, आपको कॉपी में काटपीट नहीं करनी चाहिए, एग्जामिनर को काॅपी देखते ही लगना चाहिए कि कॉपी किसी इंटेलीजेंट बच्चे की है।

Credit: canva

स्पेसिंग का रखें ध्यान

काटपीट के अलावा स्पेसिंग का भी ध्यान रखें, सारे शब्द खिले खिले दिखने चाहिए, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि आप कॉपी को सजाएं।

Credit: canva

पढ़ने योग्य

इतनी जल्दबाजी में न लिखें कि अक्षर या शब्द एक बार में पढ़ने में न आए, इसलिए कॉपी को पढ़ने योग्य बनाएं।

Credit: canva

ध्यान रखें

इन बिंदुओं के अलावा, अच्छे हेडिंग, सब हेडिंग उदाहरण जैसी चीजों को हाइलाइट करें।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बीई या बीटेक में क्या है अंतर, कौन सा ऑप्शन है बेहतर

ऐसी और स्टोरीज देखें