Feb 05, 2025
बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है, अपनी पढ़ाई को स्ट्रॉन्ग करने के लिए छात्र हर समय का उपयोग कर रहे होंगे।
Credit: canva
खबर लिखे जाने तक केवल बिहार बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई है, लेकिन अन्य सारे बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होना बाकी हैं।
Credit: canva
ऐसे समय में ज्यादातर बच्चे पढ़ाई को लेकर जोर लगा रहे होंगे, लेकिन समय को समझना भी जरूरी है, आप Harder नहीं Smarter पढ़ाई पर ध्यान दें।
Credit: canva
Smart स्टडी के लिए सबसे पहले स्मार्ट प्लान होना चाहिए, एक ऐसा शिड्यूल बनाइये जिसमें लंबी पढ़ाई कर सकें, ब्रेक भी लें, और एक बार से ज्यादा रिवीजन भी हो।
Credit: canva
पिछले साल के questions paper जरूर सॉल्व करने के लिए समय निकालें, ताकि आप परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों के पैटर्न से अवगत हो पाएं।
Credit: canva
सालभर की पढ़ाई में आपने ये जान लिया होगा कि आपके कौन से टॉपिक कमजोर हैं, उनके लिए रोजाना समय दें। कॉन्सेप्ट को समझने के लिए यूट्यूब, सीनियर या साथी या अपने टीचर से भी कॉन्टेक्ट कर सकते हैं।
Credit: canva
स्मार्ट स्टडी का मतलब है कि आप टाइम मैनेज करना सीखें, लंबे घंटों तक नहीं बैठै रहे, पढ़ने की पोजिशन बदलते रहें, ब्रेक लें ताकि बॉडी पॉश्चर में बदलाव आए और थकान न आने पाए।
Credit: canva
पढ़ाई के लिए अच्छे माहौल का होना जरूरी है, आप घर में किसी शांत जगह पर पढ़िए, वहां डिस्टर्बेंस वाली चीजें न हों। उस स्टडी एरिया को मोटिवेशन बनाइये।
Credit: canva
समय के साथ चलिए, आज के समय में ज्यादातर छात्र टॉपिक्स को समझने के लिए ग्रुप स्टडी करते हैं, लेकिन दोस्तों के मिलने का मतलब है मस्ती भी होगी, ऐसे में ईमानदारी से पढ़ाई कर सकें तो ही ग्रुप स्टडी करें।
Credit: canva
अगर आपके पास समय होता तो आप बार बार रटने की कोशिश कर सकते हैं, हालांकि ये सही तरीका नहीं होता है। लेकिन अब परीक्षा में गिने चुने दिन हैं, ऐसे में रटना एक बड़ी गलती बन सकती है, पूरी कोशिश करें उस टॉपिक को समझें।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स