​बोर्ड परीक्षा से हो रहा तनाव, तो अपनाएं य​ह टिप्स, होगी शानदार परफॉर्मेंस

नीलाक्ष सिंह

Feb 14, 2024

​बोर्ड परीक्षा में मानसिक दबाव​

चूंकि बोर्ड एग्जाम साल की सबसे बड़ी परीक्षा होती है, ऐसे में मानसिक दबाव होना कुछ हद तक लाजमी है।

Credit: canva

Board Exam Preparation Tips

बोर्ड परीक्षा में बेस्ट परफॉर्मेंस

लेकिन कई बार इस तरह के दबाव पेपर्स को खराब कर सकते हैं। आइये जानें ऐसे में बेस्ट परफॉर्मेंस कैसे दें।

Credit: canva

रिवीजन करके पढ़ाई करें मजबूत

आपने साल भर पढ़ाई की है, अब वक्त है उसका अच्छे से रिवीजन करने का। परीक्षा से कुछ समय पहले बिल्कुल भी समय न खराब करें।

Credit: canva

सारा दिन न पढ़ें

मानसिक दबाव को कम करने के लिए सारा दिन व लगातार पढ़ाई करने से बचें। इसे अनावश्य​क प्रेशर बनता है।

Credit: canva

प्रॉपर व हेल्दी खाना खाएं

बोर्ड परीक्षा से बनने वाले प्रेशर को रिलीज करने के लिए प्रॉपर व हेल्दी खाना खाएं, और स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें।

Credit: canva

अच्छी नींद लें

नींद पूरी नहीं होगी या अच्छी नहीं होगी तो ऐसे में मन को अशांत रहेगा, इसलिए पढ़ाई अपनी जगह है और अच्छी नींद अपनी जगह।

Credit: canva

एक्सरसाइज, योग

छात्र जीवन में लोग एक्सरसाइज, योग को महत्व नहीं देते हैं। लेकिन वास्विकता यह है कि इनके माध्यम से आप और फोकस व शांत रह स​कते हैं।

Credit: canva

पसंदीदा एक्टिविटी

चिंता को कम करने के लिए पसंदीदा खेल, एक्टिविटी में भाग लें, ताकि प्रेशर रिलीज हो सके।

Credit: canva

मॉडल पेपर्स

मॉडल पेपर्स इसलिए सॉल्व करने के लि कहा जाता है ताकि कॉन्सेप्ट क्लियर हो, पैटर्न समझ आ जाए, आत्मविश्वास बढ़ जाए और टेंशन कम हो जाए।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या है पटना वाले खान सर का असली नाम, जानें पढ़ाई में कैसा था हाल​

ऐसी और स्टोरीज देखें