Jul 1, 2024
Credit: Canva
उनकी मानें तो यूपीएससी का शेड्यूल ऐसा बनाएं कि उसमें पढ़ाई के लिए कम से कम 6 से 7 घंटे का समय हो।
अगर आप कोई जॉब नहीं कर रहे और केवल पढ़ाई ही करनी है तो कोशिश करें कि दिन में 10 से 12 घंटे पढ़ाई करें।
इस 10 घंटे की पढ़ाई में आपको अनावश्यक चीजों में समय बर्बाद नहीं करना है। अखबार सहित करंट अफेयर्स को दिन में एक से डेढ़ घंटे का समय दें।
इसके अलावा हर रोज दिन में आधा घंटे लिखने का अभ्यास करें। कभी स्पीड तो कभी कंटेंट के प्रेजेंटेशन पर ध्यान दें।
बाकी के बचे सात आठ घंटों में पांच घंटे कुछ नया पढ़ें। इसके अलावा एक से दो घंटे रिवीजन के लिए समय निकालें।
कोशिश करें कि सप्ताह में एक दिन और महीने के आखिरी दो दिन में कुछ नया पढ़ने की जगह पीछे का सब रिवाइज करें।
आपका शेड्यूल ऐसा होना चाहिए कि उसमे एक साल का टारगेट, महीने का टारगेट और एक दिन का टारगेट तय हो।
यूपीएससी की तैयारी के साथ हंसी-मजाक, मनोरंजन, दोस्तों से बात-चीत, खेल-कूद और सैर के लिए भी समय जरूर निकालें।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स