12वीं पास कैसे जा सकते हैं इंडियन एअर फोर्स में, जानें क्या है तरीका

Neelaksh Singh

May 14, 2024

IAF में शामिल होने के लिए परीक्षा

सबसे पहले आपको एनडीए यानी National Defence Academy परीक्षा को पास करना होता है।

Credit: canva

कैसे बनते हैं फिजियोथेरेपिस्ट, कितनी होती है कमाई

NDA परीक्षा का कौन करता है आयोजन

नेशनल डिफेंस एकेडमी परीक्षा का आयोजन यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग साल में दो बार करती है। अप्लाई के लिए आप upsc.gov.in पर जा सकते हैं।

Credit: canva

IAF के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

इस परीक्षा में बैठने के लिए 10+2 पास होना जरूरी है, वो भी फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स जैसे विषयों के साथ।

Credit: canva

अविवाहित उम्मीदवारों का होता है चयन

यहां एक बात का ध्यान रखने की भी जरूरत है कि इस परीक्षा के माध्यम से केवल अविवाहित उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।

Credit: canva

आयु सीमा

इंडियन एअर फोर्स में जाने के लिए उम्मीदवारों की उम्र साढ़े 16 साल से लेकर साढ़े 19 साल के बीच होनी चाहिए।

Credit: canva

कैसे होता है चयन

उम्मीदवारों का चयन के लिए लिखित परीक्षा और एसएसबी इंटरव्यू का आयोजन होता है। जो छात्र परीक्षा में पास होते हैं, केवल वे ही SSB इंटरव्यू के लिए आ सकते हैं।

Credit: canva

परीक्षा के बारे में

लिखित परीक्षा में 2 पेपर (मैथ्स और जनरल एबिलिटी टेस्ट) होते हैं। मैथ सेक्शन से 300 और जनरल एबिलिटी टेस्ट से 600 अंको के सवाल पूछे जाते हैं।

Credit: canva

इंटरव्यू के बारे में

एसएसबी इंटरव्यू की प्रक्रिया 2 चरणों में 5 दिन तक आयोजित की जा सकती है, क्यों यहां कई राउंड क्लियर करने की जरूरत होती है। इंटरव्यू प्रोसेस 900 अंकों का होता है।

Credit: canva

कंप्यूटराइज्ड पायलट सुरक्षा सिस्टम

एयरफोर्स ज्वॉइन करने के लिए उम्मीदवार को Computerized Pilot Safety System भी पास करने की जरूरत होती है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दिमाग है तो 5 सेकंड में बताएं 80 से 90 के बीच कहां है गलती

ऐसी और स्टोरीज देखें