May 14, 2024
सबसे पहले आपको एनडीए यानी National Defence Academy परीक्षा को पास करना होता है।
Credit: canva
नेशनल डिफेंस एकेडमी परीक्षा का आयोजन यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग साल में दो बार करती है। अप्लाई के लिए आप upsc.gov.in पर जा सकते हैं।
Credit: canva
इस परीक्षा में बैठने के लिए 10+2 पास होना जरूरी है, वो भी फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स जैसे विषयों के साथ।
Credit: canva
यहां एक बात का ध्यान रखने की भी जरूरत है कि इस परीक्षा के माध्यम से केवल अविवाहित उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।
Credit: canva
इंडियन एअर फोर्स में जाने के लिए उम्मीदवारों की उम्र साढ़े 16 साल से लेकर साढ़े 19 साल के बीच होनी चाहिए।
Credit: canva
उम्मीदवारों का चयन के लिए लिखित परीक्षा और एसएसबी इंटरव्यू का आयोजन होता है। जो छात्र परीक्षा में पास होते हैं, केवल वे ही SSB इंटरव्यू के लिए आ सकते हैं।
Credit: canva
लिखित परीक्षा में 2 पेपर (मैथ्स और जनरल एबिलिटी टेस्ट) होते हैं। मैथ सेक्शन से 300 और जनरल एबिलिटी टेस्ट से 600 अंको के सवाल पूछे जाते हैं।
Credit: canva
एसएसबी इंटरव्यू की प्रक्रिया 2 चरणों में 5 दिन तक आयोजित की जा सकती है, क्यों यहां कई राउंड क्लियर करने की जरूरत होती है। इंटरव्यू प्रोसेस 900 अंकों का होता है।
Credit: canva
एयरफोर्स ज्वॉइन करने के लिए उम्मीदवार को Computerized Pilot Safety System भी पास करने की जरूरत होती है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स