HDFC और ICICI जैसे प्राइवेट बैंक में कैसे मिलती है नौकरी, जानें सैलरी

कुलदीप राघव

Dec 19, 2023

कैसे मिलता है मौका

बैंक की नौकरी युवाओं को काफी पसंद होती है। आइये जानते हैं प्राइवेट बैंक जैसे एचडीएफसी, आईसीआईसीआई में नौकरी कैसे मिलती है।

Credit: Pixabay/Instagram

SSC MTS Result 2023

एचडीएफसी

एचडीएफसी बैंक वेबसाइट पर https://www.hdfcbank.com/personal/about-us/careers पर ओपनिंग की जानकारी देता है।

Credit: Pixabay/Instagram

किन विभागों में नौकरी

एचडीएफसी बैंक में ग्रेजुएट्स को सेल्स, मार्केटिंग आदि विभागों में नौकरी मिलती है।

Credit: Pixabay/Instagram

आईसीआईसीआई

आईसीआईसीआई बैंक अपने यहां ओपनिंग की जानकारी https://www.icicicareers.com/website/ पर देता है।

Credit: Pixabay/Instagram

एक्सिस बैंक

एक्सिस बैंक में करियर की जानकारी https://www.axisbank.com/careers पर मिलती है।

Credit: Pixabay/Instagram

क्या है योग्यता

12वीं पास उम्मीदवार आईबीपीएस की ओर से आयोजित परीक्षा को पास कर बैंक में नौकरी हासिल कर सकते हैं।

Credit: Pixabay/Instagram

कौन सी डिग्री जरूरी

क्लर्क और डाटा एंट्री ऑपरेटर की जॉब मिलती है। जिसके लिए 12वीं पास होने के साथ साथ कंम्प्यूटर और टाइंपिंग का ज्ञान होना ज़रूरी है।

Credit: Pixabay/Instagram

सैलरी

यदि प्राइवेट बैंक में सैलरी की बात करें तो प्राइवेट बैंक में सैलरी अलग-अलग पदों के हिसाब से तय होती है।

Credit: Pixabay/Instagram

शुरुआती सैलरी

अगर आप प्राइवेट बैंक में सीधे किसी बड़ी पोस्ट पर जॉब लग जाते हैं तो आपको शुरुआती सैलरी 30,000 रुपए से भी अधिक मिल सकती है।

Credit: Pixabay/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 15 फिल्में करने के बाद दिया UPSC एग्जाम, IAS बन एक्ट्रेस ने रच दिया इतिहास

ऐसी और स्टोरीज देखें