बाबा रामदेव की पतंजलि में कैसे मिलती है नौकरी, जानें सैलरी

Kuldeep Raghav

Jan 29, 2024

कैसे मिलती है नौकरी

पतंजलि आयुर्वेद में नौकरी करना चाहते हैं तो जान लें कि बाबा रामदेव के इस संस्थान में आपको कैसे मौका मिल सकता है।

Credit: Instagram

UP School Closed

पतंजलि कंपनी

पतंजलि… एक ऐसा ब्रांड जिसकी शुरुआत एक योग गुरु रामदेव और उनके सहयोगी बालकृष्ण ने की।

Credit: Instagram

हजारों को दे रहा रोजगार

एफएमसीजी सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ रही पतंजलि देशभर में 50 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार दे रहा है।

Credit: Instagram

कौन कौन से पद

पतंजलि के द्वारा फूड (आटा, राइस, जूस, ऑइल, बिस्किट) पर्सनल केयर, होम केयर और आस्था पूजा सामग्री डिविजन में सेल्समैन, मैनेजर आदि की भर्ती की जाती है।

Credit: Instagram

कितनी होती है सैलरी

पतंजलि के एक विज्ञापन के मुताबिक, सैलरी 8000 से 15000 रुपये के बीच, शहर, कैटिगरी और योग्यता अनुसार होती है।

Credit: Instagram

कैसे मिलती है जानकारी

पतंजलि में जब भी नौकरी आती है तो कंपनी के ट्विटर हैंडल पर उसकी जानकारी दी जाती है।

Credit: Instagram

चेक करें वेबसाइट

पतंजलि की वेबसाइट पर जाकर भी युवा रिक्तियों की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Credit: Instagram

कितना चाहिए अनुभव

पतंजलि में काम करने के लिए एफएमसीजी कंपनी में कम से कम 1-2 साल का एक्सपीरियंस होना जरूरी है।

Credit: Instagram

किसे मिलेगा मौका

जल्द बीटेक, एमटेक के साथ ही आईटीआई प्रशिक्षित को पतंजलि से जुड़ने का मौका मिलेगा।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन दो देशों के बीच है मात्र 150 मीटर का बॉर्डर, टहलकर कर लेंगे पार

ऐसी और स्टोरीज देखें