पतंजलि में नौकरी कैसे मिलती है, जानें फ्रेशर को कितनी मिलती है सैलरी

कुलदीप राघव

Dec 14, 2023

पतंजलि में नौकरी

अगर आप पतंजलि आयुर्वेद में नौकरी करना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि बाबा रामदेव के इस संस्थान में आपको कैसे मौका मिल सकता है।

Credit: Instagram

UP Police Constable Jobs

पतंजलि दे रहा रोजगार

एफएमसीजी सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ रही पतंजलि देशभर में 50 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार दे रहा है।

Credit: Instagram

How to Get Job in Samsung

इन विभागों में होती है भर्ती

पतंजलि के द्वारा फूड (आटा, राइस, जूस, ऑइल, बिस्किट) पर्सनल केयर, होम केयर और आस्था पूजा सामग्री डिविजन में सेल्समैन, मैनेजर आदि की भर्ती की जाती है।

Credit: Instagram

RBI Assistant Result 2023

इतनी होती है सैलरी

विज्ञापन के मुताबिक, सैलरी 8000 से 15000 रुपये के बीच, शहर, कैटिगरी और योग्यता अनुसार होती है।

Credit: Instagram

कहां से मिलती है जानकारी

पतंजलि में जब भी नौकरी आती है तो कंपनी के ट्विटर हैंडल पर उसकी जानकारी दी जाती है।

Credit: Instagram

वेबसाइट पर जानकारी

इसके अलावा पतंजलि की वेबसाइट पर जाकर भी युवा रिक्तियों की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Credit: Instagram

किसने की शुरुआत

पतंजलि… एक ऐसा ब्रांड जिसकी शुरुआत एक योग गुरु रामदेव और उनके सहयोगी बालकृष्ण ने की।

Credit: Instagram

जरूरी है अनुभव

पतंजलि में काम करने के लिए एफएमसीजी कंपनी में कम से कम 1-2 साल का एक्सपीरियंस होना जरूरी है।

Credit: Instagram

आ रहीं नौकरियां

तंजलि योगपीठ 200 से ज्यादा नई भर्तियां करने जा रहा है। बीटेक, एमटेक के साथ ही आईटीआई प्रशिक्षित को पतंजलि से जुड़ने का मौका मिलेगा।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन 5 टिप्स को कर लिया फॉलो, तो बोर्ड एग्जाम में टॉपर बनना तय

ऐसी और स्टोरीज देखें