मदर डेयरी में कैसे मिलती है नौकरी, जानें नये कर्मचारी को कितनी मिलती है सैलरी

Aditya Singh

Dec 16, 2023

मदर डेयरी में नौकरी

यदि आप भी दूध बनाने वाली कंपनी में नौकरी करना चाहते हैं तो यहां हम आपको बताएंगे कि मदर डेयरी में आपको कैसे नौकरी करने का मिल सकता है।

Credit: Twitter/Pinterest

मदर डेयरी दे रहा रोजगार

मदर डेयरी सिर्फ दूध या डेयरी प्रोडक्ट की जरूरत को पूरी नहीं करती बल्कि लाखों लोगों के रोजगार भी दे रही है।

Credit: Twitter/Pinterest

सबसे बड़ी दूध की कंपनी

दूध की कंपनियों में मदर डेयरी का नाम सबसे बड़ा है। रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले कुछ दिनों के भीतर मदर डेयरी अपने 100 से अधिक नये प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है।

Credit: Twitter/Pinterest

इन पदों पर मिलती है नौकरी

मदर डेयरी के द्वारा अपैरल सेल्स रीटेल, कैशियर, टेलीसेल्स, मेड, पैकिंग स्टाफ, हेल्पर के पदों पर भर्ती की जाती है। इसके अलावा इंजीनियर के पदों पर नौकरी होती है।

Credit: Twitter/Pinterest

कितनी मिलती है सैलरी

रिपोर्ट्स की माने मानें तो यहां अपैरल सेल्स रीटेल के पद पर 18,000 - 23000 प्रतिमाह, कैशियर के पदों पर 10,000 - 12000, टेलीसेल्स को 25000 रुपये सैलरी मिलती है।

Credit: Twitter/Pinterest

इंजीनियर की सैलरी

इसके अलावा मदर डेयरी के इंजीनियर की सैलरी 80000 - 100000 रुपये होती है। साथ ही कई तरह की सुविधाएं भी मिलती हैं।

Credit: Twitter/Pinterest

विज्ञापन के जरिए चलता है पता

मदर डेयरी में वैकेंसी निकलते ही विज्ञापन जारी कर दिया जाता है।

Credit: Twitter/Pinterest

डेयरी का मुख्यालय कहां है

आपकी जानकारी के लिए बता दें मदर डेयरी का मुख्यालय गुजरात के आनंद शहर में है। इसका क्षेत्रीय कार्यालय देश के विभिन्न नगरों में फैला हुआ है।

Credit: Twitter/Pinterest

कुल कितने बूथ हैं

भारत में मदर डेयरी 1500 से अधिक बूथ और 300 आउटलेट हैं।

Credit: Twitter/Pinterest

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हवाई जहाज में क्यों होता है हॉर्न, आखिर हवा में क्या जरूरत

ऐसी और स्टोरीज देखें