इंडिया में NEET, तो पाकिस्तान में कैसे मिलता है MBBS में दाखिला

Kuldeep Raghav

Jun 20, 2024

भारत में नीट अनिवार्य

भारत में एमबीबीएस कोर्स में दाखिले के लिए NEET एग्जाम पास करना अनिवार्य है।

Credit: Pixabay/Canva/Instagram

AIIMS में दाखिला

AIIMS सहित देश के समस्त सरकारी मेडिकल संस्थानों में नीट परीक्षा के अंकों के आधार पर ही दाखिला मिलता है।

Credit: Pixabay/Canva/Instagram

NTA करता है आयोजन

नीट परीक्षा का आयोजन भारत में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए द्वारा किया जाता है।

Credit: Pixabay/Canva/Instagram

पाकिस्तान में कौन सा एग्जाम

जानें पाकिस्तान में एमबीबीएस कोर्स में कैसे मिलता है दाखिला।

Credit: Pixabay/Canva/Instagram

पाक के बारे में जानें

आइये जानते हैं कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में एमबीबीएस और अन्य कोर्सेज में कैसे मिलता है दाखिला।

Credit: Pixabay/Canva/Instagram

एमडीसीएटी परीक्षा

पाकिस्तान में एमबीबीएस में दाखिले के लिए एमडीसीएटी (Medical & Dental College Admission Test) का एग्जाम देना होता है।

Credit: Pixabay/Canva/Instagram

कठिन माना जाता है एग्जाम

यह परीक्षा पाकिस्तान की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है।

Credit: Pixabay/Canva/Instagram

कौन कराता है आयोजन

एमडीसीएटी का आयोजन पाकिस्तान मेडिकल एंड डेंटल काउंसिल द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है ।

Credit: Pixabay/Canva/Instagram

कुल कितनी सीटें

सार्वजनिक मेडिकल कॉलेजों में पिछले अकादमिक रिकॉर्ड के आधार पर प्रवेश के लिए लगभग 3405 सीटें हैं और केवल पंजाब के सार्वजनिक डेंटल कॉलेजों में लगभग 216 ओपन मेरिट सीटें हैं।

Credit: Pixabay/Canva/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फ्लाइट में एयर होस्टेस की ड्यूटी कितने घंटे की होती है, मिलते हैं इतने रुपये

ऐसी और स्टोरीज देखें