अंकिता पांडे
Jan 22, 2023
स्कूल की पढ़ाई हो या किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी, एनसीईआरटी की किताबें हर जगह काम आती हैं।
Credit: Timesnow Hindi
अगर आप भी एनसीईआरटी किताब से परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो यहां दिए आसान स्टेप्स के माध्यम से किताबें डाउनलोड कर सकते हैं
Credit: Timesnow Hindi
एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर जाएं।
Credit: Timesnow Hindi
फिर होम पेज पर दिख रहे Textbook के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद फिर eBooks पर क्लिक करें।
Credit: Timesnow Hindi
अब आपके सामने कई विकल्प आ जाएंगे। यहां आपको PDF (I-XII) पर क्लिक करना होगा।
Credit: Timesnow Hindi
अब नए पेज पर क्लास, सब्जेक्ट और बुक टाइटल का चयन करें और Go पर क्लिक करें।
Credit: Timesnow Hindi
अब स्क्रीन पर किताब का पीडीएफ खुल जाएगा। यहां नीचे दिए गए Download Complete Book पर क्लिक कर दें।
Credit: Timesnow Hindi
अब एनसीईआरटी की किताब आपके डिवाइस पर डाउनलोड हो जाएगी। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं।
Credit: Timesnow Hindi
एनसीईआरटी की वेबसाइट पर ऑनलाइन किताब खरीदने का भी विकल्प उपलब्ध है।
Credit: Timesnow Hindi
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स