बैंकॉक में कितनी है MBBS की फीस , मात्र इतने रुपये में बन जाएंगे डॉक्टर
Aditya Singh
थाइलैंड की राजधानी
बैंकॉक थाइलैंड की राजधानी है। यह दुनिया के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में शुमार है।
Credit: Istock
आते हैं लाखों पर्यटक
बैचलर पार्टी हो या फिर दोस्तों के साथ मस्ती। यहां सर साल लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं।
Credit: Istock
हायर एजुकेशन के लिए बैंकॉक
वहीं अक्सर छात्र हायर एजुकेशन के लिए भी बैंकॉक जाना पसंद करते हैं, क्योंकि यहां का वीजा मिलने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है।
Credit: Istock
बैंकॉक में एमबीबीएस की फीस
ऐसे में अक्सर लोगों का सवाल रहता है कि बैंकॉक में एमबीबीएस की फीस कितनी है। यहां मेडिकल की पढ़ाई में कितनी खर्चा आता है।
Credit: Istock
एंट्रेंस टेस्ट क्वालीफाई करना जरूरी
बता दें यहां एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए छात्रों को पहले BMAT बायोमेडिकल एडमिशन टेस्ट क्वालीफाई करना होता है।
Credit: Istock
कब होता है एंट्रेंस टेस्ट
यहां Bio Medical Admission Test फरवरी, सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में होता है।
Credit: Istock
कब जारी होता है रिजल्ट
वहीं रिजल्ट तीन से चार सप्ताह के भीतर जारी कर दिया जाता है।
Credit: Istock
मेडिकल के तमाम कॉलेज
थाईलैंड के मेडिकल कॉलेजों की बात करें तो यहां Mahidol University, Thammasat University, Srinakharinwirot University, Chaing Main University, Kaon Kaen University समेत तमाम विश्वविद्यालय हैं। जहां से आप एमबीबीएस की पढ़ाई कर सकते हैं।
Credit: Istock
कितनी है एमबीबीएस की फीस
वहीं बैंकॉक के कॉलेजों में एमबीबीएस की फीस की बात करें तो यहां एमबीबीएस मेडिसिन और एमबीबीएस मेडिसिन एंड सर्जरी की फीस अलग अलग है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यहां अधिकतर मेडिकल के कॉलेजों में एमबीबीएस की एक साल की फी $1500-$2500 है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: कितनी पढ़ी लिखी हैं एयरटेल के मालिक की बेटी ईशा, ली है ये डिग्री