Oct 28, 2024

मौज मस्ती ही नहीं इंजीनियरिंग के लिए भी फेमस है थाईलैंड, जानें कितना आएगा खर्च

Ravi Mallick

थाईलैंड

थाईलैंड का नाम दुनिया के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक हैं।

Credit: Istock

थाईलैंड में टूरिज्म के लिए हर साल लाखों की संख्या में टूरिस्ट जाते हैं।

Credit: Istock

देश का नंबर 1 कॉलेज

पढ़ाई के लिए भी मशहूर

थाईलैंड सिर्फ मौज मस्ती या घूमने के लिए ही नहीं बल्कि पढ़ाई के लिए भी मशहूर है।

Credit: Istock

ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिंग

बेस्ट ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिंग के अनुसार थाईलैंड में इंजीनियरिंग के कई बेस्ट कॉलेज हैं।

Credit: Istock

Chulalonkorn University

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में Chulalonkorn University इंजीनियरिंग के लिए दुनिया के 332वें नंबर का कॉलेज है।

Credit: Istock

किंग मोंगकट्स यूनिवर्सिटी

बैंकॉक में स्थित King Mongkuts University of Technology में हजारों विदेशी छात्र हैं। यहां बीटेक की पहले सेमेस्टर की फीस 1.39 लाख रुपये है।

Credit: Istock

कोन केन यूनिवर्सिटी

थाईलैंड के कोन केन में स्थित Khon Kaen University में भी कई विदेशी छात्र पढ़ाई करने आते हैं।

Credit: Istock

कितना है इंजीनियरिंग का खर्चा?

भारत और थाईलैंड में इंजीनियरिंग की फीस लगभग एक जैसी है। यहां भी औसतन 4 से 7 लाख में बीटेक कर सकते हैं।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​कितनी होती है चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की सैलरी, रिटायरमेंट के बाद मिलते हैं इतने रुपये​

ऐसी और स्टोरीज देखें