Jun 26, 2023

हिंदी मीडियम से ऐसे बनें IAS, UPSC टॉपर रवि सिहाग ने दिए टिप्स

अंकिता पांडे

​​​लाखों युवाओं का सपना​

हर साल देश के लाखों युवा IAS बनने का सपना देखते हैं।​

Credit: Instagram

​​कठिन राह​

​ऐसे माना जाता है कि हिंदी मीडियम वालों की राह अंग्रेजी मीडियम वालों की अपेक्षा कठिन होती है।​

Credit: Instagram

​​​IAS अधिकारियों ने तोड़ी धारणा​

​कई ऐसे आईएएस अधिकारी भी हैं, जिन्होंने इस धारणा को तोड़ा है।​

Credit: Instagram

​​रवि सिहाग​

​हम बात कर रहे यूपीएससी टॉपर रवि सिहाग की जिन्होंने हिंदी मीडियम से परीक्षा दी और 18वीं रैंक भी हासिल की।​

Credit: Instagram

​​​सिलेबस और पैटर्न को समझें​

​रवि का कहना है कि अभ्यर्थियों को यूपीएससी परीक्षा का सिलेबस और पैटर्न अच्छी तरह से पता होना चाहिए।​

Credit: Instagram

​​​PYQ करें चेक​

​यूपीएससी की तैयारी के लिए पिछले सालों के पेपर और टॉपर्स की कॉपी जरूर चेक करें।​

Credit: Instagram

​​​NCERT पर रखें कमांड​

​यूपीएससी परीक्षा क्रैक करने के लिए आपका एनसीईआरटी (NCERT) किताबों पर कमांड होना चाहिए।​

Credit: Instagram

​​नोट्स बनाना जरूरी​

​रवि के अनुसार, पढाई के साथ ही नोट्स भी बनाते चलें। इससे आपको आखिरी समय पर काफी मदद मिलेगी।​

Credit: Instagram

​​​टाइम टेबल बनाएं​

रवि कहते हैं कि तैयारी के लिए टाइम टेबल बनाएं और आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस जरूर करें।​

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत का सबसे बड़ा जिला, समा जाएंगे कई देश

ऐसी और स्टोरीज देखें